चिड़ावा (झुंझुनू).जिले के चिड़ावा कस्बे के वार्ड नंबर 25 के होटल सुखसागर के पास अपने घर में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. चिड़ावा पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोर्यमॉर्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है. साथ ही मामला दर्ज करते हुए तब्दीश में जुटी हुई है.
बता दें कि हेड कांस्टेबल बलवीर चावला ने बताया कि गुरुवार की रात को सुशील कुमार पुत्र बालूराम जाति कुमावत निवासी वार्ड नंबर 25 चिड़ावा ने अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली. सूचना मिलने के बाद चिड़ावा पुलिस मौके पर पहुंची. फिर शव को चिड़ावा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शुक्रवार की सुबह चिड़ावा पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.