सूरजगढ़ (झुंझुनू). सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र को कुंभाराम नहर परियोजना में बजट दिए जाने की मांग ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. बुधवार को सूरजगढ़ उपखंड मुख्यालय पर पंचायत समिति क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने कुंभाराम नहर परियोजना में बजट देने की मांग को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. कुंभाराम नहर परियोजना में बजट देने की मांग को लेकर विधायक शुभाष पूनिया, प्रधान बलवान सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सतीश गजराज, किसान नेता सोमवीर लांबा और अन्य जन प्रतिनिधियों ने कार्यालय के बाहर धरना दिया है.
इस दौरान धरना दे रहे लोगों ने प्रदेश सरकार होश में आओ, कुंभाराम नहर का पानी लाओ के नारे लगाए. बता दें कि सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गिरते भू जल स्तर के कारण पेयजल की किल्लत से जूझ रही विधानसभा क्षेत्र की जनता को पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार ने कुंभाराम नहर परियोजना के जरिए पेयजल आपूर्ति करने की सौगात दी थी, लेकिन उस परियोजना में वर्तमान सरकार की ओर से सूरजगढ़ क्षेत्र में बजट नहीं दिए जाने के बाद इस क्षेत्र की जनता को कुंभाराम परियोजना का लाभ नहीं मिला है.