राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डार्क जोन में अवैध बोरिंग से ग्रामीण परेशान, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - rajasthan latest news

झुंझुनू में लगातार हो रही अवैध बोरिंग से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कलेक्टर को अवैध बोरिंग का काम रुकवाने के लिए ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने कहा कि सभी सरकारी ऐजेंसियां कोरोना के संक्रमण को रोकने में जुटी हुई हैं और ऐसे में इस तरह की गतिविधियों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

rajasthan news, jhunjhunu news
अवैध बोरिंग को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 5, 2020, 7:49 PM IST

झुंझुनू.जिले में पानी की लगातार किल्लत होती जा रही है और यही कारण है कि सरकार ने जिले के मलसीसर ब्लाक को छोड़कर लगभग पूरे जिले को डार्क जोन घोषित कर रखा है. इससे कहीं ना कहीं बेतरतीब तरीके से हो रहे जलदोहन पर रोक लगी है, लेकिन अब लोग कोरोना काल का फायदा उठाकर अवैध तरीके से बोरिंग करने में लगे हैं.

सभी सरकारी ऐजेंसियां कोरोना के संक्रमण को रोकने में जुटी हुई हैं और ऐसे में इस तरह की गतिविधियों पर ज्यादा ध्यान नहीं जा रहा है. जिले के ग्राम ख्यालियों की ढाणी ग्राम पंचायत काकोड़ा के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अवैध बोरिंग रोकने की मांग की है.

नहीं मान रहे हैं आदेश

ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत सूरजगढ़ तहसीलदार को प्रार्थना पत्र देकर की गई थी. जिस पर तहसीलदार सूरजगढ़ ने मौखिक तौर पर पाबंदी भी लगाई लेकिन इसके बावजूद उक्त लोग दोबारा उसी जगह फिर बोरिंग कर रहे हैं, जिसको तुरंत प्रभाव से रोका जाए. लोगों को ऐसा दोबारा ना करने के लिए पाबंद किया जाए कि डार्क जोन में अवैध बोरिंग नहीं करें और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करें.

पढ़ें-चूरू जिला जेल में बंदी के पास मिले 5 मोबाइल फोन

अन्य अधिकारियों को भी करवाया अवगत

ग्रामीणों ने बताया कि चल रहे अवैध बोरिंग को लेकर सूरजगढ़ तहसीलदार, एसडीएम, को शिकायत की गई थी, लेकिन आज तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई है. हल्का पटवारी की ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. लोगों का मानना है कि सूरजगढ़ तहसीलदार, ग्राम सरपंच, हल्का पटवारी ये लोग राजनीतिक दबाव में आकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. अब इनकी मांग है कि जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाए और डार्क जोन में हो रहे अवैध बोरिंग को तुरंत प्रभाव से रोका जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details