सूरजगढ़ (झुंझुनू).कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच कोविड गाइडलाइन की अनुपालना को लेकर अब प्रशासन के साथ व्यापारी भी अपना सहयोग सरकार को देंगे. इसके लिए सरकार की ओर से व्यापारियों की जन अनुशासन कमेटी बनाए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
पढ़ें- पुलिस की व्यापारियों के साथ बैठक, कोरोना गाइडलाइन के पालन करने पर दिया जोर
सरकार से मिले निर्देशों के बाद झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ प्रशासन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. गुरुवार को तहसील कार्यालय सभागार में प्रशासन, व्यापार मंडल सदस्यों और व्यापारियों की विशेष बैठक का आयोजन हुआ. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम अभिलाषा सिंह ने व्यापारियों को कहा कि वे एक जन अनुशासन कमेटी का गठन करें, जिसमें व्यापार संघ और व्यापारी वर्ग दोनों को सम्मिलित करें.
अभिलाषा सिंह ने कहा कि जन अनुशासन कमेटी का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जाए, जिसमें गाइडलाइन की पालना और उल्लंघन को लेकर फोटो व सूचना शेयर करें. उन्होंने कहा कि जन अनुशासन कमेटी की जिम्मेदारी रहेगी कि वे बाजारों में कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराएं.