राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में प्रशासन, व्यापार मंडल और व्यापारियों की बैठक - Rajasthan News

झुंझुनू में गुरुवार को प्रशासन, व्यापार मंडल और व्यापारियों की विशेष बैठक हुई. इस बैठक में व्यापारियों की जन अनुशासन कमेटी बनाए जाने के निर्देश जारी किए गए.

Rajasthan News,  jhunjhunu news
बैठक

By

Published : Jun 3, 2021, 8:36 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू).कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच कोविड गाइडलाइन की अनुपालना को लेकर अब प्रशासन के साथ व्यापारी भी अपना सहयोग सरकार को देंगे. इसके लिए सरकार की ओर से व्यापारियों की जन अनुशासन कमेटी बनाए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

पढ़ें- पुलिस की व्यापारियों के साथ बैठक, कोरोना गाइडलाइन के पालन करने पर दिया जोर

सरकार से मिले निर्देशों के बाद झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ प्रशासन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. गुरुवार को तहसील कार्यालय सभागार में प्रशासन, व्यापार मंडल सदस्यों और व्यापारियों की विशेष बैठक का आयोजन हुआ. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम अभिलाषा सिंह ने व्यापारियों को कहा कि वे एक जन अनुशासन कमेटी का गठन करें, जिसमें व्यापार संघ और व्यापारी वर्ग दोनों को सम्मिलित करें.

अभिलाषा सिंह ने कहा कि जन अनुशासन कमेटी का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जाए, जिसमें गाइडलाइन की पालना और उल्लंघन को लेकर फोटो व सूचना शेयर करें. उन्होंने कहा कि जन अनुशासन कमेटी की जिम्मेदारी रहेगी कि वे बाजारों में कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराएं.

सीकर में वैक्सीनेशन कार्यक्रम

सीकर जिले के खंडेला ब्लॉक की ग्राम पंचायत जाजोद के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को 18 से 44 आयु वर्ग के युवक-युवतियों का ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर टीकाकरण किया गया. टीकाकरण स्थल पर वैक्सीनेशन की सूचना मिलते ही लोग जाजोद सीएचसी में टीका लगवाने के लिए सुबह 8 बजे से ही अपनी पंक्ति में आकर खड़े हो गए.

वैक्सीनेशन कार्यक्रम

पुलिस की व्यापारियों के साथ बैठक

झालावाड़ शहर में गुरुवार को गढ़ परिसर स्थित गढ़ पार्क में पुलिस ने शहर के व्यापारियों के साथ बैठक की. जिसमें पुलिस ने त्रिस्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन और वीकेंड कर्फ्यू के संबंध में सरकार की ओर से जारी किए गए नए दिशा निर्देशों का पालन झालावाड़ के बाजारों में हो रहा है इस बात को सुनिश्चित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details