सूरजगढ़ (झुंझुनू).क्षेत्र में गौ सेवा के लिए समर्पित गौ सेवा समिति की ओर से चलाए जा रहे गौ अस्पताल में मेडिकल रूम का लोकार्पण किया गया है. मेडिकल रूम को बनाने के लिए भामाशाह गोपाल बरासिया ने दो लाख रुपए दिया था. विधायक शुभाष पूनिया के मुख्य आतिथ्य में मेडिकल रूम का लोकार्पण हुआ है.
बता दें कि क्षेत्र में बीमार और लाचार गायों की देखभाल के लिए सामाजिक संस्था गौ सेवा समिति द्वारा चाणक्यपुरी में अस्पताल संचालित किया जा रहा है. समिति की ओर से भामाशाओं के सहयोग से व्यस्थाएं संचालित की जा रही है. अस्पताल परिसर में पशुओ के इलाज में उपयोग में आने वाली दवाओं के लिए कमरा नहीं होने से दिक्कतें सामने आ रही थीं.