झुंझुनू.जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर स्थित एक सरकारी स्कूल में 12 बच्चों के साथ हुए कुकर्म के मामले में पीड़ित बच्चों का पुलिस की ओर से मेडिकल करवाया गया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल बोर्ड गठित करवाकर जिले के एक हॉस्पिटल में मेडिकल करवाया. वहीं, मेडिकल रिपोर्ट भी जल्द से जल्द देने की बात कही गई है.
सदर थाना क्षेत्र के इस स्कूल में मामला डिफेंस से जुड़ा हुआ होना बताया जा रहा है. वहीं, सेना के अधिकारी भी जल्द ही इस मामले की अलग से जांच बैठा सकते हैं. वहीं, मामले को लेकर सेना के बड़े अधिकारियों के भी जल्द ही झुंझुनू पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है.