राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः कुकर्म से पीड़ित बच्चों का करवाया मेडिकल, जल्द मांगी रिपोर्ट - Jhunjhunu Police News

झुंझुनू में केंद्र सरकार की ओर से संचालित एक प्रतिष्ठित स्कूल में कुकर्म के मामले में बुधवार को पीड़ित बच्चों का पुलिस की ओर से मेडिकल करवाया गया. वहीं, मेडिकल रिपोर्ट भी जल्द मांगी गई है.

झुंझुनू में बच्चों से कुकर्म का मामला  , Jhunjhunu News
कुकर्म से पीड़ित बच्चों का करवाया मेडिकल

By

Published : Dec 11, 2019, 8:37 PM IST

झुंझुनू.जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर स्थित एक सरकारी स्कूल में 12 बच्चों के साथ हुए कुकर्म के मामले में पीड़ित बच्चों का पुलिस की ओर से मेडिकल करवाया गया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल बोर्ड गठित करवाकर जिले के एक हॉस्पिटल में मेडिकल करवाया. वहीं, मेडिकल रिपोर्ट भी जल्द से जल्द देने की बात कही गई है.

कुकर्म से पीड़ित बच्चों का करवाया मेडिकल

सदर थाना क्षेत्र के इस स्कूल में मामला डिफेंस से जुड़ा हुआ होना बताया जा रहा है. वहीं, सेना के अधिकारी भी जल्द ही इस मामले की अलग से जांच बैठा सकते हैं. वहीं, मामले को लेकर सेना के बड़े अधिकारियों के भी जल्द ही झुंझुनू पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

पढ़ें- झुंझुनू के एक प्रतिष्ठित स्कूल में 10 छात्रों के साथ यौन शोषण, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

मामले में पीड़ित कई छात्र अनुसूचित जाति और जनजाति के हैं और ऐसे में यह जांच एससी-एसटी उपाधीक्षक को दी गई है. शुरुआत में सदर थाने में स्कूल कमेटी की ओर से दर्ज करवाए मामले में 8 छात्रों के साथ ही कुकर्म की बात कही गई थी लेकिन इसके बाद 4 अन्य पीड़ित भी सामने आ गए. वहीं, इनको भी पुलिस ने जांच में शामिल करते हुए रिकॉर्ड पर ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details