झुंझुनू. बॉलीवुड की कई पिक्चरों की शूटिंग डेस्टिनेशन और पर्यटकों की खासी पसंद मंडावा शहर के होटल कैसल में कोरोना वायरस से पीड़ित इटली के टूरिस्ट के रुकने की खबर के बाद चिकित्सा विभाग पूरी तरह से हरकत में आ गया है. खुद जिला कलेक्टर यूडी खान मंडावा शहर पहुंचे और चिकित्सा विभाग की टीमों के साथ चर्चा और समन्वय किया. होटल कैसल में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के सैंपल लिए गए हैं. इसमें एक बड़ी बात यह है कि 6 कर्मचारियों के घर वालों को भी खांसी और जुकाम की शिकायतें मिली हैं.
यह दिए गए थे निर्देश
सारे घटनाक्रम के बीच जयपुर से चिकित्सा विभाग की टीम भी मंडावा पहुंची है. इसके अलावा जिला प्रशासन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अतिरिक्त निदेशक जयपुर से निर्देश दिए गए हैं कि इटली का पर्यटक जहां पर ठहरा वहां था. वहां के होटल प्रबंधन के माध्यम से पॉजिटिव पाए गए इटली पर्यटक के संपर्क में आए हुए व्यक्तियों की भी मेडिकल जांच की जाए.