राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Singhana circle firing case: मास्टरमाइंड अनिल चिरानी गिरफ्तार, चुनावी रंजिश में की थी फायरिंग - Singhana circle firing case

सिंघाना सर्किल पर हुई फायरिंग के मास्टरमाइंड अनिल चिरानी को हथियारों सहित पुलिस ने गिरफ्तार (Mastermind of Singhana circle firing arrested) किया है. आरोपी ने चुनावी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया था.

Firing in Jhunjhunu
सिंघाना सर्किल पर हुई फायरिंग का मास्टरमाइंड अनिल चिरानी गिरफ्तार

By

Published : Jul 22, 2022, 4:31 PM IST

खेतड़ी/झुंझुनूं.सिंघाना सर्किल पर गुरुवार को हुई फायरिंग के मास्टरमाइंड को खेतड़ी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर (Mastermind of Singhana circle firing arrested) लिया. आरोपी चिरानी की पहाड़ियों में छिपा हुआ था. पुलिस ने पहाड़ियों की घेराबंदी कर छह घंटे का सर्च ऑपरेशन चलाया और आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं.

डीएसपी राजेश कसाना ने बताया कि गुरुवार दोपहर सिंघाना बाइपास सर्किल पर खड़े एक व्यक्ति पर तीन बाइक सवार युवकों ने फायरिंग (Singhana circle firing case) की थी. गोलियां पीड़ित रामनिवास की कार में जा फंसी थी. पुलिस को सूचना मिली कि फायरिंग का मास्टरमाइंड अनिल उर्फ सुनील चिरानी पहाड़ियों में छिपा हुआ है और उसके पास अवैध हथियारों का जखीरा भी है. खेतड़ी थाना पुलिस ने पहाड़ियों की घेराबंदी कर करीब छह घंटे सर्च ऑपरेशन चलाकर आरोपी अनिल उर्फ सुनील को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और 11 जिंदा कारतूस पाए गए. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह सिंघाना सर्किल में हुई फायरिंग का मास्टरमाइंड है. उसने बताया कि चुनाव को लेकर काफी समय से रंजिश चल रही थी, जिसके चलते उसने और उसके साथियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

पढ़ें. Firing in kota: हिस्ट्रीशीटर के घर के बाहर बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग

डीएसपी कसाना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के साथी लोकेश, संजय महला और तीसरे युवक की तलाश की जा रही है. अनिल एक हिस्ट्रीशीटर है. वह एक माह पूर्व ही जेल से छूट कर आया था. उन्होंने बताया कि अनिल के खिलाफ पहले से भी अवैध हथियारों की सप्लाई के आरोप हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details