खेतड़ी/झुंझुनूं.सिंघाना सर्किल पर गुरुवार को हुई फायरिंग के मास्टरमाइंड को खेतड़ी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर (Mastermind of Singhana circle firing arrested) लिया. आरोपी चिरानी की पहाड़ियों में छिपा हुआ था. पुलिस ने पहाड़ियों की घेराबंदी कर छह घंटे का सर्च ऑपरेशन चलाया और आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं.
डीएसपी राजेश कसाना ने बताया कि गुरुवार दोपहर सिंघाना बाइपास सर्किल पर खड़े एक व्यक्ति पर तीन बाइक सवार युवकों ने फायरिंग (Singhana circle firing case) की थी. गोलियां पीड़ित रामनिवास की कार में जा फंसी थी. पुलिस को सूचना मिली कि फायरिंग का मास्टरमाइंड अनिल उर्फ सुनील चिरानी पहाड़ियों में छिपा हुआ है और उसके पास अवैध हथियारों का जखीरा भी है. खेतड़ी थाना पुलिस ने पहाड़ियों की घेराबंदी कर करीब छह घंटे सर्च ऑपरेशन चलाकर आरोपी अनिल उर्फ सुनील को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और 11 जिंदा कारतूस पाए गए. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह सिंघाना सर्किल में हुई फायरिंग का मास्टरमाइंड है. उसने बताया कि चुनाव को लेकर काफी समय से रंजिश चल रही थी, जिसके चलते उसने और उसके साथियों ने इस घटना को अंजाम दिया.