राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः ATM लूटने में असफल रहे नकाबपोश बदमाश - एसबीआई बैंक शाखा उदयपुरवाटी

उदयपुरवाटी कस्बे के टीटनवाड गांव में देर रात एसबीआई बैंक शाखा के बाहर लगे एटीएम को दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया है. एटीएम के बाहर लगे शटर को गैस कटर से काट दिया. उसके बाद एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने का प्रयास किया. इसके साथ ही एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को नकाबपोश बदमाशों ने तोड़ दिया.

failed to rob ATMs in Jhunjhunu, एसबीआई बैंक शाखा उदयपुरवाटी
ATM लूटने में असफल रहे नकाबपोश बदमाश

By

Published : Jan 24, 2021, 11:48 AM IST

झुझुनूंःउदयपुरवाटी कस्बे के टीटनवाड गांव में देर रात एसबीआई बैंक शाखा के बाहर लगे एटीएम को दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया है. एटीएम के बाहर लगे शटर को गैस कटर से काट दिया. उसके बाद एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने का प्रयास किया. इसके साथ ही एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को नकाबपोश बदमाशों ने तोड़ दिया.

सुबह सूचना पर गुढ़ागौड़जी पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो दो नकाबपोश बदमाश दिखाई दिए. पैसों से भरें एटीएम को लूटने में नाकाम साबित हुए. सूचना पर अज्ञात चोरों के साक्ष्य जुटाने के लिए झुंझुनूं से टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाए. टीम ने घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों के फिंगर प्रिंट सहित अन्य साक्ष्य जुटाए.

यह भी पढ़ेंःकेरल दौरे से जयपुर लौटे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

गुढ़ागौड़जी क्षेत्र में पहले भी हो चुकी है एटीएम तोड़ने की घटनाएं

उदयपुरवाटी क्षेत्र के गुढ़ागौड़जी में पहले भी एटीएम तोड़ने की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन बैंक प्रबंधक की ओर से एटीएम की निगरानी के लिए कोई गार्ड नहीं लगा रखा है, जिसके चलते आए दिन एटीएम तोड़ने की घटनाएं सामने आ रही हैं.

एटीएम पर नहीं लगे गार्ड

बैंक प्रबंधक को एटीएम की सेवा देने के लिए 2 शिफ्टों में एटीएम की निगरानी के लिए अलग-अलग गार्ड की व्यवस्था होनी चाहिए, लेकिन बैक प्रबंधकों की ओर से एटीएम के ऊपर गार्डन नहीं लगाने के चलते आए दिन एटीएम टूटने की घटनाएं सामने आती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details