झुंझुनू. भारत सरकार और भारतीय सेना की ओर से भारत पाकिस्तान युद्ध 1971 के विजय वर्ष की 50वीं सालगिरह के मौके पर देश में निकाली जा रही मशाल यात्रा जिले में दूसरे दिन पिलानी कस्बें में पहुंची. जहां मोडिफाइड जिप्सी पर सजी इस मशाल को बिरला मंदिर से बिरला सीनियर सैकेण्डरी स्कूल पिलानी तक ले जाया गया, जिसे मेजर जनरल राजेन्द्र राव सेना मेडल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली में मुख्य रूप से जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन, पूर्व सैनिक, सैनिकों के आश्रित, एनएसएस कैडर्स के बच्चे शामिल हुए.
सेना अवार्ड प्राप्त सैनिकों व उनके परिजनों को सौंपी ‘ विजयी मशाल’
बिरला सीनियर सैकेंडरी स्कूल परिसर में इस संबंध में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वहां उपस्थित सेना अवार्ड प्राप्त सैनिकों के मान सम्मान के तौर पर यह मशाल कुछ देर के लिए हवलदार गंगाधर के पुत्र मोहन सिंह, हवलदार निहाल सिंह वीर चक्र, हवलदार दयानंद राम वीर चक्र मरणोपरान्त के पुत्र रविंद्र सिंह को एवं सिपाही बिरदाराम वीर चक्र की वीर पत्नी माडी देवी को, नायक राम कुमार वीर चक्र, मेजर एमएच खान के पुत्र महमूद शाहीन खान तथा कप्तान रामसिंह की वीर पत्नी मिश्री देवी को सौंपी गई. इस दौरान रणबाकुरों की जन्म स्थान की मिट्टी को भी मशाल टीम द्वारा संग्रहित किया गया, जो सैनिकों के परिवार की और से टीम को भेंट की गई थी.