राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: शहीदों के सम्मान समारोह में बिलख पड़ीं शहीदों की पत्नियां - Martyrdom ceremony

जिंदगी कभी रुकती नहीं है, लेकिन दुख के पल सामने आते हैं तो आंसू रोके नहीं रुकते. जब तक वीरांगनाओं के पतियों की शहादत को पुकारा नहीं जाता, दर्द दिल में दबाए बैठी रहती हैं. लेकिन नाम आते ही सैलाब बह उठता है.

Martyrs' wives thrived in honor ceremony of ex-servicemen, jhunjhunu news, झुंझुनू न्यूज

By

Published : Nov 3, 2019, 7:24 PM IST

झुंझुनू.नाम पुकारा जाता है कि साल 1995 में जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए सुरेश की पत्नी का. वह जब मंच पर आती हैं तो आंसू रोक नहीं पातीं. उसके बाद कारगिल युद्ध में शहीद शीशराम की पत्नी संतरा देवी सहित यूनिट के पूर्व सदस्य बड़ी मुश्किल से अपने आंसूओं को संभाल पाते हैं.

पूर्व सैनिकों के सम्मान समारोह में बिलख पड़ी शहीदों की पत्नियां

अब नीलम देवी साल 2018 में शहीद राज कुमार की पत्नी सदमे में हैं. आप खुद अंदाजा लगा लें अब तक पति की शहादत के दर्द से उबर नहीं पाई हैं. पिता की शहादत का सम्मान लेने 15 साल की नीतू भी आती है. आठ जाट रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों का सम्मेलन हो रहा था, जो साथी शहीद हुए उनके परिवार वालों को कैसे भूला जा सकता था. ऐसा भावुक क्षण था कि वह बात भी नहीं कर पा रही थी. ऐसे में लंबे समय तक आठ जाट का प्रतिनिधित्व करने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल राजीव भल्ला ने उनकी ओर से बात रखी.

पढ़ेंःझुंझुनूः निकाय चुनाव के लिए पिलानी में आए 11 आवेदन, बिसाऊ में एक भी नहीं

देश समझता है आपका मोल

लेकिन उस समय उन वीरांगनाओं की आंखों में जो आंसू आए उनके मोल को कौन समझ सकता है. भावुक हो गई कि कभी उनके पति इन्हीं जवानों के साथ काम करते थे, जो उनके बीच नहीं है. नाम पुकारते ही किसी की उठने की हिम्मत ही नहीं तो कोई बिलख उठी, सांत्वना इसी बात की है कि यूनिट उनके दर्द को समझती है, देश उनके आंसूओं का मोल समझता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details