खेतड़ी (झुंझुनूं).कारगिल विजय दिवस पर खेतडी के बेसरड़ा के लाडले सपूत शहीद रामकरणसिंह का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा हुआ है. उसकी शहादत को परिवार जन व ग्रामीण आज भी नहीं भुला पाए हैं. कारगिल में 2 महीने से अधिक चली लड़ाई में शहीद रामकरण ने अपने प्राणों की आहुति देते हुए विजय दिलवाई थी. 3 मई 1999 को शुरू हुए कारगिल युद्ध करीब 2 महीने तक चला जिसमें बेसरडा के रामकरण सिंह ने 4 जून 1999 को लड़ाई लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे. शहीद वीरांगना संतोष देवी कारगिल युद्ध की घटना को याद करती है तो विचलित हो जाती है. उनका कहना है वो दिन कैसे निकाले थे हम ही जानते हैं. जब शहीद की पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटी आई थी तो पूरा गांव रो रहा था. अब शहीद रामकरण सिंह के गांव की ढाणी को शहीद की ढाणी का ही नाम दे दिया गया है. इसके अलावे बेसरडा गांव की स्कूल का नाम भी शहीद रामकरण सिंह के नाम से कर दिया गया है.
शहीद रामकरण सिंह का जन्म 1 नवंबर 1961 को हुआ था. वे सेना में भर्ती 28 सितंबर 1979 को राजपूत रेजीमेंट हुए थे. 4 जून 1999 को कारगिल के युद्ध में शहीद हो गए. शहीद की वीरांगना संतोष देवी ने अपने दो बेटे व दो बेटियों को मेहनत से पाला है. अब एक लड़का राजकुमार सेना में है तो दूसरा बैंगलोर में कार्यरत है.