राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Ichamati day in Jhunjhunu: इच्छा मति दिवस पर शहीद वीरांगनाओं का किया सम्मान - Rajputana Rifles

आज 12वीं बटालियन राज राइफल का इच्छा मति दिवस (Ichamati day in Jhunjhunu) है. इच्छा मति नदी पर झुंझुनू जिले के एवं अन्य वीर सपूतों ने विजय हासिल की थी. इसी के तहत आज इच्छा मति बटालियन वीर नारी सम्मान समारोह का आयोजन झुंझुनू के सामुदायिक भवन में किया गया.

Ichamati day in Jhunjhunu
इच्छा मति दिवस पर वीरांगनाओं का सम्मान

By

Published : Dec 15, 2021, 3:42 PM IST

झुंझुनू. जिले के सामुदायिक भवन में इच्छामति बटालियन वीर नारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें शहीदों की धरा में आज वीर नारियों का सम्मान किया गया.

पूर्व मेजर जनरल पीएस राठौड़ ने बताया कि आज 12वीं बटालियन राज राइफल का इच्छा मति दिवस (Ichamati day in Jhunjhunu) है. इच्छा मति नदी पर झुंझुनू जिले के व अन्य वीर सपूतों ने विजय हासिल की थी. इसी के तहत आज इच्छा मति बटालियन वीर नारी सम्मान समारोह का आयोजन झुंझुनू के सामुदायिक भवन में किया गया.

पढ़ें:Martyr Kuldeep Singh Rao Last Rites: शहीद कुलदीप सिंह राव का पार्थिव देह पंचतत्‍व में विलीन, वीरांगना ने I Love You बोल दी अंतिम विदाई

12वीं बटालियन में भी झुंझुनू जिले के काफी संख्या में सैनिक रहे हैं. इसमें पूर्व मेजर जनरल पीएस राठौड़ व आर्मी के पूर्व पदाधिकारियों ने शहीद वीरांगनाओं का सम्मान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details