झुंझुनू. जिले के सामुदायिक भवन में इच्छामति बटालियन वीर नारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें शहीदों की धरा में आज वीर नारियों का सम्मान किया गया.
पूर्व मेजर जनरल पीएस राठौड़ ने बताया कि आज 12वीं बटालियन राज राइफल का इच्छा मति दिवस (Ichamati day in Jhunjhunu) है. इच्छा मति नदी पर झुंझुनू जिले के व अन्य वीर सपूतों ने विजय हासिल की थी. इसी के तहत आज इच्छा मति बटालियन वीर नारी सम्मान समारोह का आयोजन झुंझुनू के सामुदायिक भवन में किया गया.