खेतड़ी (झुंझुनू).देश के लिए मर मिटने वाले रणबांकुरो में शेखावाटी का नाम सबसे ऊपर आता है. झुंझुनू जिले की अगर बात की जाए तो परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद पीरू सिंह सहित सैकड़ों जिले के लाल ऐसे हैं जो मातृभूमि के लिए अमर गाथा लिख कर चले गए.
उसी लिस्ट में खेतड़ी उपखंड के टीबा गांव के श्योराम गुर्जर 17 फरवरी को पुलवामा में ऑपरेशन रक्षक के दौरान घायल होते हुए भी एक दुश्मन को मार गिराया और देश के लिए शहादत देकर अमर शहीद हो गए. बुधवार को आर्मी डे पर दिल्ली में हुई जनरल करिअप्पा ग्राउंड में परेड के दौरान मरणोपरांत उनकी पत्नी वीरांगना सुनीता देवी को चीफ ऑफ आर्मी मनोज मुकुंद नरवणे ने सेना मेडल से सम्मानित किया और सेना हाउस में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की ओर से भी सम्मानित किया गया. वीरांगना को सेना मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.