राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शहीद राजकुमार जांगिड़ का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार - Rajkumar Jangid of Jhunjhunu

झुंझुनू निवासी राजकुमार जांगिड़ का अरुणाचल प्रदेश में निधन हो गया. 36 साल के राजकुमार की ड्यूटी के दौरान सर्विस गन की सफाई करते समय गोली चलने से मौत हो गई. मंगलवार को शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

Martyr Rajkumar Jangid funeral,  Rajkumar Jangid of Jhunjhunu
शहीद राजकुमार जांगिड़

By

Published : Oct 6, 2020, 5:37 PM IST

झुंझुनू. . अरुणाचल प्रदेश में झुंझुनू का एक जवान शहीद हो गया. मंडावा क्षेत्र के बाजीसर निवासी जवान राजकुमार जांगिड़ 222 फिल्ड रेजिमेंट में ड्यूटी के दौरान सर्विस गन की सफाई करते हुए गोली चलने से शहीद हो गए. सेना ने बैटल कैजुअल्टी मानते हुए उन्हें शहीद का दर्जा दिया है.

बता दें, मंडावा क्षेत्र के गांव बाजीसर का जवान राजकुमार करीब 16 साल पहले सेना में भर्ती हुआ था. 36 वर्षीय शहीद सैनिक राजकुमार का विवाह मंडावा निवासी सुमन जागिड़ के साथ हुआ था. शहीद की 2 पुत्रियां है, जिसमें एक पुत्री 3 साल और दूसरी करीब 11 महीने की है. मंगलवार को करीब 10 बजे शहीद का पार्थिव देह पैतृक गांव बाजीसर पहुंची तो घर में कोहराम मच गया. मंगलवार को शहीद राजकुमार जांगिड़ को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. शहीद राजकुमार को सैनिक टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

पढ़ें-झुंझुनू का लाल अरुणाचल प्रदेश में शहीद, सर्विस गन की सफाई करते समय गोली चलने से निधन

शहीद को श्रद्वाजंलि देने के लिए सांसद नरेंद्र कुमार, जिला कलेक्टर यूडी खान, पुलिस अधिक्षक जगदीश प्रसाद शर्मा, विधायक रीटा चैधरी ने उनके निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं, उपखण्ड अधिकारी शैलेष खैरवा, नायब तहसीलदार सुनीता रेवाड़, एसएचओ मुकेश कुमार ने भी पुष्प अर्पित कर नमन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details