झुंझुनू. खेतड़ी उपखंड के अनिल कुमार शहीद (Khetri Soldier martyr In Chennai) हो गए. शहीद का पैतृक गांव नोरंगपुरा में अंतिम संस्कार किया जाएगा. शहीद के छोटे भाई ने अशोक कुमार को मुखाग्नि दी. वंदे मातरम के जयकारों के बीच पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन हो गई.
नोरंगपुरा के इंडियन नेवी के जवान अनिल कुमार की पार्थिव देह (Martyr Anil Kumar last rites) सोमवार दोपहर को उनके घर पहुंची, जहां हजारों युवाओं ने बबाई ग्राम से मोटरसाइकिल पर तिरंगा यात्रा निकाल कर अंतिम विदाई दी. सैकड़ों महिलाएं वीरांगना को सांत्वना दी. शहीद के छोटे भाई आइटीबीपी के जवान अशोक कुमार ने अपने बड़े भाई को नम आंखों से मुखाग्नि दी. इस दौरान सांसद नरेंद्र खीचड़, पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर, सैनिक कल्याण बोर्ड के जयकरण नौसेना के साथ आए.
यह भी पढ़ें.Khetri Soldier martyr In Chennai: CM अशोक गहलोत ने झुंझुनू के लाल नायक अनिल कुमार को दी श्रद्धांजलि
लेफ्टिनेंट कर्नल हितेश कुमार ने शहीद को पुष्प चक्र अर्पित किया. इंसासा राइफल की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. वहीं मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह स्वास्थ्य खराब होने के कारण शहीद के पैतृक गांव नहीं पहुंच पाए दूरभाष से उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधवाया. युवाओं ने गगनभेदी नारों के साथ डीजे की धुन पर देशभक्ति के गीतों के साथ बाइक रैली निकाली और भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए शहीद के घर तक करीब 15 किलोमीटर की लंबी तिरंगा रैली निकाली. शहीद पर गली-गली पुष्प वर्षा की गई. इंडियन नेवी के अधिकारियों ने जानकारी दी कि यूनिट के उच्च अधिकारियों को पत्र लिख दिया गया है. शहीद का दर्जा 1 सप्ताह के अंदर मिल जाएगा.
स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा
शहीद की अंतिम यात्रा बाबई से चलकर पैतृक घर नोरंगपुरा पहुंची. उसी समय नन्हें-मुन्ने सैकड़ों स्कूली छात्र छात्राओं ने नारों के साथ उनके घर तक तिरंगा यात्रा निकाली. वहीं अंतिम यात्रा में ग्रामीणों का सैलाब उमड़ पड़ा.