राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू के चिड़ावा में शहीद 'भगवत सिंह' की मूर्ति का किया गया अनावरण - शहीद सवार भगवत सिंह

आज से तकरीबन पचास साल पहले पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में दुश्मनों से लोहा लेते हुए झुंझुनू जिले का वीर सपूत शहीद हो गया था. शहीद के सम्मान में मंगलवार को उनके गांव में मूर्ति का अनावरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कल्याण बोर्ड के चेयरमैन प्रेम सिंह बाजौर रहे.

झुंझुनू, Martyr statue unveiled

By

Published : Oct 22, 2019, 8:48 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू).जिले के चिड़ावा कस्बे के नजदीक गांव किठाना में शहीद सवार भगवत सिंह की मूर्ति का अनावरण किया गया. बता दें कि भगवत सिंह 15 सितंबर 1965 में ओपी नपाल जोन में शहीद हो गए थे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा डॉ. मूल सिंह शेखावत, विनोद झाझड़िया, सरपंच ममता देवी, कर्नल रामौतार सिंह, सुबेदार मोहर सिंह और भाजपा नेता विश्वम्भर पूनिया आदि मौजूद रहे. इस दौरान शहीद की विरागंना गीता कंवर, शहीद के भाई जगदीश सिंह और भंवर सिंह को सम्मानित किया गया.

शहीद सवार भगवत सिंह के गांव में मूर्ती अनावरण कर दिया गया सम्मान

शहीद सवार भगवत सिंह का जन्म 8 फरवरी 1941 को चिड़ावा कस्बे के समीप छोटे से गांव किठाना में हुआ. उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल में प्राप्त की. 12 मई 1961 को शहीद सवार भगवत भारतीय सेना में भर्ती हुए और 15 सितंबर 1965 में शहीद हो गए. शहीद सवार भगवत सिंह 1965 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में लोहा लेते हुए अपनी जाबाजी का पराक्रम दिखाते हुए वीर गति को प्राप्त हुए.

पढ़ें:जयपुर में ऐसा मेला, जिसका उद्धाटन करने से बचता है हर नेता, क्योंकि जिसने भी काटा यहां फीता, छीन गई उसकी सत्ता

पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के चेयरमैन प्रेमसिंह बाजौर ने कहा कि झुंझुनू जिला सैनिका का जिला रहा है. जिले में धनौरी गांव में सात से आठ शहीद है. दूसरा गांव किठाना है जहां पर भी सात से आठ शहीद है. उन्होंने लोगों से शहीदों को भगवान की तरह पूजने की अपील की और शहीद भगवत सिंह को नमन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details