राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप - झुंझुनू न्यूज

झुंझुनू के खेतड़ी थाने इलाके में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. ससुराल पक्ष ने सर्पदंश से मौत होना बताया जबकि पीहर पक्ष ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की मांग की.

murder of married woman in sasural , jhunjhunu news , ससुराल में विवाहिता की मौत ,

By

Published : Aug 21, 2019, 8:48 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू). जिले के खेतड़ी थानान्तर्गत हरडिय़ा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. ससुराल पक्ष ने मृतका प्रियंका(22) की मौत सर्पदंश से होना बताया, वहीं पीहर पक्ष ने हत्या करने का आरोप लगाकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया.

पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

मृतका के पति पूरणचन्द ने बताया कि प्रियंका को सांप ने काट लिया था उसे पहले नीमकाथाना इलाज के लिए ले गए जहां से जयपुर रैफर कर दिया. जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई. मृतका के शव को राजकीय अजीत अस्पताल लेकर आए. वहीं मृतका के भाई मनोज कुमार ने अस्पताल परिसर में पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मृतका की मौत को संदिग्ध मानते हुए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की मांग की.

पढ़ें:छात्र संघ चुनाव 2019 : NSUI के प्रत्याशियों का दावा, पिछली बार की तरह इस बार भी पूरा पैनल हासिल करेगा जीत

मेडिकल बोर्ड से करवाया विवाहिता का पोस्टमार्टम

हरडिया गांव में विवाहिता की मौत को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है. ससुराल पक्ष ने सर्पदंश से मौत होना बताया जबकि पीहर पक्ष ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की मांग की. इस सम्बन्ध में थानाधिकारी खेतड़ी शीशराम मीणा ने बताया कि हरडिय़ा निवासी एक विवाहिता की मौत होने पर उसके भाई मेहाड़ा जाटूवास निवासी मनोज कुमार की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. इस मामले की जांच तहसीलदार खेतड़ी बंशीधर योगी कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details