राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रमों का आयोजन - रक्तदान शिविर

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी की प्रथम पुण्यतिथि पर पार्टी की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान रक्तदान शिविर के साथ-साथ श्रद्धांजलि सभा भी रखी गई. वहीं, श्रद्धांजलि सभा में कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Jhunjhnu news, झुंझुनू समाचार
मदन लाल सैनी की पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

By

Published : Jun 25, 2020, 1:28 AM IST

झुंझुनू.भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं झुंझुनू को अपनी कर्मभूमि के रूप में चुनने वाले मदन लाल सैनी की प्रथम पुण्यतिथि पर पार्टी की ओर से जिले भर में रक्तदान सहित कई सेवा कार्यों का आयोजन किया गया. गौरतलब है कि मदन लाल सैनी मूल रूप से सीकर के रहने वाले थे, लेकिन उन्होंने कर्म भूमि के रूप में झुंझुनू को चुना था और यहां पर उदयपुरवाटी से वे विधायक भी रहे.

यहां हुआ कार्यक्रम

इस दौरान जिले के श्री देवकरण दास झाबरमल टीबडेवाल अस्पताल में रक्तदान शिविर के आयोजन के साथ-साथ श्रद्धांजलि सभा भी रखी गई. इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद करते हुए कहा कि वे सादगी की मिसाल थे, जिन्होंने एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाई और वे राजस्थान भाजपा के शीर्ष पद तक पहुंचे. वहीं, भाजपा के माननगर स्थित जिला कार्यालय में भी जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया की अगुवाई में सैनी को पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

पढ़ें-झुंझुनू में कोरोना से संक्रमित बुजुर्ग की मौत, 4 नए मामले आए सामने

श्रद्धांजलि सभा में ये पहुंचे...

श्रद्धांजलि सभा में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया, सांसद नरेंद्र कुमार, पूर्व जिला उपप्रमुख बनवारी लाल सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश खाजपुरिया, शहर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र छावसरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details