खेतड़ी (झुंझुनू). गोठड़ा के मानौता खुर्द शराब ठेके पर मंथली और ठेके में हिस्सेदारी लेने के लिए तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए 9 युवकों ने फायरिंग व तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. युवकों ने मंगलवार को दिन में धमकी दी थी, फिर रात को तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए युवकों ने हवाई फायरिंग की.
बाइक सवार युवकों ने ठेके पर लगे सीसीटीवी, बिजली के मीटर और दुकान के शटरों को लाठियों से तोड़ा. बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी में तोड़फोड़ की. फिर जाते समय भी फायरिंग की और चेतावनी दी कि या तो मंथली दो या फिर ठेके में हिस्सेदारी दो. नहीं तो शराब का ठेका नहीं चलाने देंगे.