झुंझुनू. मंडावा विधायक रीटा चौधरी पर पूर्व प्रधान और अतिक्रमण हटाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल खीचड़ ने गंभीर आरोप लगाए हैं. रीटा चौधरी ने 1 दिन पहले गिरधारी लाल खीचड़ पर मठ की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया था.
इसके बाद आज पूर्व प्रधान गिरधारी लाल खीचड़ ने प्रेस वार्ता कर और विधायक रीटा चौधरी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मठ की जमीन पर यदि कब्जा कर रखा है तो कांग्रेस की सरकार है और वे तुरंत इस बात को साबित कर कब्जे को हटाएं. लेकिन सच तो ये है कि रीटा चौधरी ने खुद ही जाट बोर्डिंग पर अवैध कब्जा कर रखा है और जब भी झुंझुनू आती हैं तो जाट बोर्डिंग में ही रुकती हैं और उनके पास झुंझुनू में दूसरी जगह रुकने तक के लिए नहीं है.