राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंडावा विधायक ने ऑक्सीजन प्लांट एवं चिकित्सा उपकरणों के लिए एक करोड़ की राशि जारी की, नवलगढ़ विधायक ने दिया सालभर का वेतन - Nawalgarh MLA gave one year salary

मंडावा विधायक ने ऑक्सीजन प्लांट एवं चिकित्सा उपकरणों के लिए कोष से बड़ी राहत राशि स्वीकृत की है. तो वहीं नवलगढ़ विधायक ने सीएम रिलिफ फंड में अपने एक वर्ष का वेतन दिया ताकि स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर की जा सकें.

ऑक्सीजन प्लांट एवं चिकित्सा उपकरण के लिए दान, Donation for Oxygen Plant and Medical Equipment , Nawalgarh MLA gave one year salary,  Jhunjhunu news
मंडावा विधायक और नवलगढ़ विधायक ने दी सहयोग राशि

By

Published : May 1, 2021, 9:29 PM IST

झुंझुनू. जिले के दो विधायकों ने कोरोना महामारी के चलते आमजन के लिए अपनी प्रतिबद्वता दिखाई है. इसमें मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने अपनी विधायक निधी से एक करोड़ से अधिक की राशि चिकित्सा सुविधाओं के लिए जारी की है. विधायक ने मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए अलसीसर ब्लॉक में ऑक्सीजन प्लांट के लिए 65 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की है. इसके अतिरिक्त अलसीसर ब्लॉक के चिकित्सा केंद्रों के लिए 24 लाख 30 हजार व झुंझुनू मंडावा ब्लॉक के लिए 24 लाख 25 हजार रुपये की स्वीकृति चिकित्सा उपरकरणों के संबंध में जारी की है.

पढ़ें:SPECIAL : जीवन दायिनी साबित हो रहीं अलवर की औद्योगिक इकाइयां...राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा को मिल रही OXYGEN

विधायक रीटा चौधरी ने बताया कि कोरोना से लड़ाई में प्रदेश सरकार का प्रबंधन अनुकरणीय हैं व सीएम गहलोत के नेतृत्व में हम सब मिलकर इस संकट को दूर करेंगे. विधायक ने कहा कि मंडावा विधानसभा में कोरोना की इस विपदा में जनता को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी व पूरी राज्य सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य के लोगों की हर संभव मदद में लगी हुई है.

विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने एक साल का वेतन सीएम रिलिफ फंड में दिया

नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने अपना एक साल का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया है. डॉ. शर्मा ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखकर अपनी भावनाएं प्रकट की हैं. वेतन कोविड कोष में देने के लिए विधानसभा सचिवालय को पत्र भेज दिया है. सीएम को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए सरकार अपनी ओर से पूरे प्रयास कर रही है. प्रदेशवासियों की जीवन रक्षा के लिए संसाधन जुटाने में कोई कमी नहीं रहे, इसलिए वे अपनी तरफ से एक साल का वेतन दे रहे हैं. विधायक ने कहा कि सीएम के नेतृत्व में हम सब मिलकर इस संकट को दूर करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details