राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंडावा उप चुनाव : रीटा चौधरी व सुशीला सीगड़ा आमने-सामने, दोनों का ही नामांकन सोमवार को - रीटा चौधरी व सुशीला सीगड़ा का नामांकन

मंडावा विधानसभा उप चुनाव को लेकर इतना तो लगभग तय हो गया है कि यहां महिला ही भावी विधायक होंगी. कांग्रेस व भाजपा दोनों ही पार्टियों की ओर से यहां से महिला उम्मीदवारों को ही टिकट दिया गया है. इन सबके बीच अब देखने वाली बात यह रहेगी कि आखिर किसके सितारे बुलंद रहेंगे. क्या कांग्रेस की रीटा चौधरी दोबारा विधायक बनेंगी या भाजपा की सुशीला सीगड़ा पहली बार विधानसभा में पहुंचेगी. यह तो आगामी दिनों में क्षेत्र की जनता तय कर देगी.

Mandawa by-election, Rita Chaudhary and Sushila Sigada face to face, मंडावा उप चुनाव, रीटा चौधरी व सुशीला सीगड़ा आमने-सामने, रीटा चौधरी व सुशीला सीगड़ा का नामांकन, मंडावा उप चुनाव नामांकन

By

Published : Sep 29, 2019, 8:41 PM IST

झुंझुनू.मंडावाविधानसभा उप चुनाव को लेकर अब सियासी मैदान की स्थिति स्पष्ट हो चुकी है. यहां मुकाबला भाजपा-कांग्रेस में आमने-सामने का ही होगा. इस उप चुनाव में यहां से दो महिला नेताओं में से एक मंडावा सीट से विधायक बनेंगी. यहां पर कांग्रेस से रीटा चौधरी व भाजपा से सुशीला सीगड़ा के बीच सीधी फाइट रहेगी.

मंडावा उप चुनाव में रीटा चौधरी व सुशीला सीगड़ा आमने-सामने

यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक दिलावर ने गलती से किया पॉलिथीन का उपयोग, खुद पर ही ठोक दिया 5 हजार का जुर्माना

ये दोनों ही नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को अपना पर्चा दाखिल करेंगी. सुशीला सीगड़ा जहां मंडावा विधानसभा क्षेत्र के सीगड़ा गांव की हैं तो रीटा चौधरी हेतमसर की रहने वाली हैं.

भाजपा के नामांकन में जमावड़ा, कांग्रेस प्रत्याशी सादे तरीके से दाखिल करेगी पर्चा

भाजपा से सुशीला सीगड़ा के नामांकन में केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, रालोपा के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, नेता प्रतिपक्ष व पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद नरेंद्र खीचड़ व विधायक सुभाष पूनिया आदि नेता शिरकत करेंगे.

वहीं कांग्रेस ने सादे तरीके से नामांकन दाखिल करने का ऐलान किया है. कांग्रेस के कार्यकर्ता सुबह 9 बजे यहां विद्यार्थी भवन में एकत्रित होंगे और इसके बाद मलसीसर एसडीएम कार्यालय पहुंचेंगे. जहां प्रत्याशी की ओर से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details