राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डिस्कॉम का रिकवरी अभियान, एमडी वीएस भाटी खुद मैदान में...झुंझुनूं में अधिकारियों की लेंगे बैठक - राजस्थान न्यूज

अजमेर विद्युत वितरण निगम ने वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में राजस्व वसूली अभियान तेज कर दिया है. प्रबंध निदेशक वीएस भाटी बुधवार को 10 मार्च को झुंझुनू में विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे.

Jhunjhunu news, राजस्थान न्यूज
झुंझुनू में विभाग की समीक्षा बैठक

By

Published : Mar 9, 2021, 10:32 PM IST

झुंझुनू. अजमेर विद्युत वितरण निगम ने वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में राजस्व वसूली अभियान तेज कर दिया है. डिस्कॉम के 11 जिलों में राजस्व वसूली को गति देने के लिए प्रबंध निदेशक वीएस भाटी खुद मैदान में उतरने की तैयारी कर ली हैं. भाटी आगामी 18 मार्च तक लगातार जिलों में अभियान को लीड कर रहे हैं. इसके तहत वे बुधवार को 10 मार्च को झुंझुनू में विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे.

राजस्व लक्ष्यों को हासिल करने के लिए विभागीय कामकाज को दी जाएगी गति

डिस्कॉम प्रबंध निदेशक वीएस भाटी ने बताया कि राजस्व लक्ष्यों को हासिल करने के साथ ही विभागीय कामकाज को गति दी जाएगी. इसके लिए डिस्कॉम क्षेत्र के सभी जिलों में मिशन मोड पर काम किया जा रहा है. इन सभी जिलों में प्रबन्ध निदेशक द्वारा राजस्व वसूली, विद्युत छीजत, लोसेज, एनर्जी सेल, औसत बिलिंग, प्रोविजनल बिलिंग, नेगेटिव बिलिंग, नियमित एवं पीडीसी उपभोक्ताओं के बकाया की स्थिति, कृषि भार वृद्धि, बकाया प्रथम बिलिंग, अस्थायी कनेक्शनों के बिलिंग स्टेटस एवं फीडर इंर्चाजों की ओर से किये गए विद्युत संबंध विच्छेद की प्रगति रिर्पोट के लिए अधिकारियों की बैठक ली जा रही है.

यह भी पढ़ें.चूरू: स्कूल में मोबाइल लेकर जाने पर छात्र की बेरहमी से पिटाई

भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम ने इस वित्तीय वर्ष में 103 प्रतिशत राजस्व वसूली तथा 13 प्रतिशत से कम बिजली छीजत का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए डिस्कॉम के सभी अफसर एवं कर्मचारी पूरी ताकत के साथ काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details