चिड़ावा (झुंझुनू).मां शाकम्भरी का प्रकट महोत्सव 10 जनवरी 2020 को मनाया जाएगा. इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. प्रकट महोत्सव पर उदयपुरवाटी से शाकम्भरी तक चुनरी यात्रा का आयोजन होगा. इसमें माता को 11 हजार फीट की चुनरी चढ़ाई जाएगी.
बता दें कि माता की चुनरी पर अभी बुटी लगाने का काम चल रहा है. चिड़ावा में भी माता की चुनरी पहुंची है, जहां महिलाएं मंगल गीत के साथ माता की चुनरी पर बुटी लगाने के कार्य में जुटी हुई हैं.
बताया जा रहा है कि सूरत से उदयपुरवाटी चुनरी पहुंच गई है. अब जिले के विभिन्न स्थानों पर माता के भक्तों को चुनरी भेजी गई है. जहां चुनरी की पूजा-अर्चना के बाद उस पर बुटी लगाने का काम महिलाएं मंगल गीत के साथ कर रही हैं. इसी प्रकार चिड़ावा में भी माता की चुनरी पहुंची है. यहां भी मंगल गीत के साथ माता की चुनरी पर बुटी लगाने का काम जोर-शोर से चल रहा है.