राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः मां शाकंभरी की चुनरी पैदल यात्रा 10 जनवरी से, चढ़ाई जाएगी 11 हजार फीट की चुनरी - Co-convenor Ajay Chaumal

उदयपुरवाटी में इस बार मां शाकम्भरी का प्रकट महोत्सव 10 जनवरी 2020 को मनाया जाएगा. जिसको लेकर आयोजकों ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बताया जा रहा है कि इस बार मां शाकम्भरी को 11 हजार फीट की चुनरी चढ़ाई जाएगी.

झुंझुनू की खबर, Maa Shakambari Manifest Festival
मां शाकम्भरी को चढ़ाई जाएगी 11 हजार फीट की चुनरी

By

Published : Dec 9, 2019, 7:04 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू).मां शाकम्भरी का प्रकट महोत्सव 10 जनवरी 2020 को मनाया जाएगा. इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. प्रकट महोत्सव पर उदयपुरवाटी से शाकम्भरी तक चुनरी यात्रा का आयोजन होगा. इसमें माता को 11 हजार फीट की चुनरी चढ़ाई जाएगी.

बता दें कि माता की चुनरी पर अभी बुटी लगाने का काम चल रहा है. चिड़ावा में भी माता की चुनरी पहुंची है, जहां महिलाएं मंगल गीत के साथ माता की चुनरी पर बुटी लगाने के कार्य में जुटी हुई हैं.

बताया जा रहा है कि सूरत से उदयपुरवाटी चुनरी पहुंच गई है. अब जिले के विभिन्न स्थानों पर माता के भक्तों को चुनरी भेजी गई है. जहां चुनरी की पूजा-अर्चना के बाद उस पर बुटी लगाने का काम महिलाएं मंगल गीत के साथ कर रही हैं. इसी प्रकार चिड़ावा में भी माता की चुनरी पहुंची है. यहां भी मंगल गीत के साथ माता की चुनरी पर बुटी लगाने का काम जोर-शोर से चल रहा है.

मां शाकम्भरी को चढ़ाई जाएगी 11 हजार फीट की चुनरी

बता दें कि चुनरी यात्रा के सह संयोजक मूलचंद सैनी और सह संयोजक अजय चौमाल ने बताया कि मां शाकम्भरी का प्रकट महोत्सव 10 जनवरी 2020 को मनाया जाएगा. इसके तहत 11 हजार फीट की चुनरी पैदल यात्रा के साथ माता को चढ़ाई जाएगी.

पढ़ें- पूर्व नौ सैनिक संस्था कार्यकारिणी की बैठक हुई आयोजित, पूर्व नौ सैनिकों ने साझा किए अनुभव

चिड़ावा में भी चल रही है तैयारी

चिड़ावा में प्रो कन्हैया लाठ और अजय चौमाल के निवास पर चुनरी पर बुटी लगाने का काम चल रहा है. महिलाएं बुटी लगा रही हैं. इस दौरान ममता चौमाल, इंद्रा डारा, सुमन सुल्तानिया, अनिता लाठ, किरण गुप्ता, रेणू चौमाल, प्रियंका शर्मा, रीचा सुल्तानिया सहित अन्य महिलाएं तैयारियों में जुटी हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details