सूरजगढ़ (झुंझुनू).जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र में दो पैसों के लोभ में पर्यावरण के संतुलन को बिगाड़ने के लिए अंधाधुंध हरे पेड़ों की कटाई कर अवैध कारोबार करने वाले लोगों को खिलाफ राजस्व विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बुधवार को सूरजगढ़ तहसीलदार बंशीधर योगी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने पंचायत समिति के बलौदा गांव में कार्रवाई करते हुए हजारों की तादात में कटे हुए हरे पेड़ और लकडियां जब्त की है. राजस्व विभाग की इस कार्रवाई से अवैध रूप से हरी लकड़ियों का कारोबार कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया. कार्रवाई की भनक लगते ही अवैध कारोबारी मौके से तुरन्त फरार हो गए.
पढ़ें- झुंझुनूः पिता ने हेलीकॉप्टर से बिटिया को किया विदा, बेटी का सपना हुआ पूरा
तहसीलदार बंशीधर योगी ने बताया कि विभाग को बलौदा गांव में हरे पेड़ काटे जाने की शिकायत मिली थी. उसके बाद उनके नेतृत्व में बलौदा हल्का पटवारी राजेंद्र प्रसाद, गिरदावर ओमप्रकाश के साथ बलौदा में मौके पर पहुंचे तो वहां खसरा न.406,632/406 की जमीन पर हजारों की संख्या में खेजड़ी, अरडू, सफेदा, शीशम, बबूल आदि के सूखे और ताजा हरे पेड़ कटे हुए मिले. वहां मौके पर मौजूद मिले पवन जांगिड़ से पूछताछ की गई तो उसने उस खसरे में कई खातेदार होने की बात कही.