सूरजगढ़ (झुंझुनू).जिला पुलिस अधीक्षक जेपी शर्मा के कार्यकाल के दौरान जिले की पुलिस अब और अधिक मुस्तैद और चुश्त दिखाई देने लगी है. इसके चलते रविवार को एक बार फिर झुंझुनू जिले के डीएसटी, क्यूआरटी और सूरजगढ़ पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान 15 किलो गांजे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए एक बाइक एक कार भी जब्त की गई. वहीं, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं.
बता दें कि पुलिस को जरिए मुखबिर से सूचना मिली थी कि कानपूर से झुंझुनू बस के जरिए भारी मात्रा में गांजा सप्लाई किए जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद डीएसटी, क्यूआरटी और स्थानीय पुलिस की ने जाल बिछाकर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की. इस दौरान पुलिस ने टोल बूथ नाके पर एक बाइक और कार जब्त कर उसमें रखे 15 किलो गांजा और उसके साथ पिलानी निवासी प्रीतम, लोटिया निवासी सोनू जांगिड़ और विनोद मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया.