सूरजगढ़ (झुंझुनू). क्षेत्र में अपने स्वार्थ के लोभ में युवा पीढ़ी को सट्टे की लत में धकेल उनका जीवन खराब कर रहे सटोरियों के खिलाफ झुंझुनू जिला पुलिस अधिक्षक मनीष त्रिपाठी ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान चलने के निर्देश जिले भर में जारी कर रखे है. इस अभियान के तहत जिले की सूरजगढ़ पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ मिलकर सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में सेही रोड पर सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
जहां टीम ने आईपीएल मैच में सट्टा खिला रहे पांच सटोरियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. बता दें कि रविवार रात पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि सेहीरोड पर सोमरा फार्म हाऊस पर कुछ लोग आईपीएल मैच में सट्टा के दाव लगा रहे है. जिस पर डीवाईएसपी सुरेश शर्मा, सूरजगढ़ थानाधिकारी धर्मेंद्र मीणा, डीएसटी टीम इंचार्ज संजय शर्मा ने पुलिस जाब्तों के साथ मौके पर दबिश दी. वहां पर पांच लोग आईपीएल मैच में सट्टा खिलाते मिले.