राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

क्रिकेट सटोरियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई 5 सटोरियों गिरफ्तार - सूरजगढ़ में सटेरी गिरफ्तार

झुंझुनू के सूरजगढ़ में पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत सट्टा खिला रहे पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से एक लेपटॉप,16 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और करोड़ रुपये के मैच के सट्टे का हिसाब भी बरामद किया है.

सूरजगढ़ में सटेरी गिरफ्तार, Satori arrested in Surajgarh
सूरजगढ़ में सटेरी गिरफ्तार

By

Published : Apr 19, 2021, 2:06 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). क्षेत्र में अपने स्वार्थ के लोभ में युवा पीढ़ी को सट्टे की लत में धकेल उनका जीवन खराब कर रहे सटोरियों के खिलाफ झुंझुनू जिला पुलिस अधिक्षक मनीष त्रिपाठी ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान चलने के निर्देश जिले भर में जारी कर रखे है. इस अभियान के तहत जिले की सूरजगढ़ पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ मिलकर सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में सेही रोड पर सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

सूरजगढ़ में सटेरी गिरफ्तार

जहां टीम ने आईपीएल मैच में सट्टा खिला रहे पांच सटोरियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. बता दें कि रविवार रात पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि सेहीरोड पर सोमरा फार्म हाऊस पर कुछ लोग आईपीएल मैच में सट्टा के दाव लगा रहे है. जिस पर डीवाईएसपी सुरेश शर्मा, सूरजगढ़ थानाधिकारी धर्मेंद्र मीणा, डीएसटी टीम इंचार्ज संजय शर्मा ने पुलिस जाब्तों के साथ मौके पर दबिश दी. वहां पर पांच लोग आईपीएल मैच में सट्टा खिलाते मिले.

पढ़ें-राजस्थान में 'जन अनुशासन पखवाड़ा', जानें कहां मिली है छूट

जिस पर पुलिस ने मौके पर मिले रसोड़ा गांव निवासी सुनील जाट, नंदरामपुरा निवासी अजय कुमार, झुंझुनू निवासी प्रदीप कुमार, खाजपुर गांव निवासी विकास जाट और बीबासर गांव निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से एक लेपटॉप,16 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और करोड़ रुपये के मैच के सट्टे का हिसाब भी बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details