झुंझुनूं.कांग्रेस ने चुनाव के दौरान जारी अपने घोषणा पत्र में यह उल्लेख किया था कि मदरसा पैरा टीचर्स को नियमित किया जाएगा, लेकिन इसके बावजूद अभी तक इस संबंध में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है. यह आरोप लगाते हुए मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि विधानसभा के चुनावी घोषणा पत्र के पेज नंबर 34, बिंदु संख्या 25 के पांचवे नंबर पर उन्हें नियमित करने का उल्लेख किया था, लेकिन अब सरकार बनने के बाद कुछ नहीं किया जा रहा है. मदरसा पैरा टीचर्स गत 5 से 15 साल तक न्यूनतम मजदूरी से भी कम मानदेय पर कार्यरत हैं.
भरण पोषण भी नहीं हो रहा
पैरा टीचर्स ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि इतने कम मानदेय पर पूरे परिवार का भरण पोषण तक करना संभव नहीं है. हमारा काम भी तृतीय श्रेणी शिक्षक के समान ही है. शिक्षण कार्य के साथ-साथ मदरसा पैराटीचर पोषाहार, बीएलओ और चुनाव ड्यूटी आदि सभी कार्यों को कर रहे हैं इसलिए सरकार काम तो पूरा करवा रही है, लेकिन वेतन देने के नाम पर न्यूनतम मजदूरी तक नहीं दी जा रही है.