झुंझुनू. मदरसा पैराटीचर सरकार के आश्वासन के बाद काम पर लौट आए हैं लेकिन एक बार फिर आंदोलन के मूड में भी नजर आ रहे हैं. राजस्थान पैराटीचर संघ के नेतृत्व में रविवार को झुंझुनू में बैठक रखी गई और यह चेतावनी दी कि यदि सरकार अपने वादे पर खरी नहीं उतरी और 20 दिन में वेतन 20 हजार रुपए नहीं किया तो वे इस बार सीधे जयपुर में ही हल्ला बोलेंगे.
8 दिन चला था आंदोलन
गौरतलब है कि मदरसा पैराटीचर संघ में 8 दिन तक सामूहिक छुट्टियां लेकर आंदोलन किया था और हर जिला मुख्यालय पर धरना रखा गया था. इसके बाद सभी पैराटीचर विधानसभा पहुंचे थे और जहां दो बार की वार्ता के बाद तीसरी बार में यह सहमति बनी एक माह में पैराटीचर्स का वेतन 20 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया जाएगा. वहीं छह माह में कमेटी बनाकर उनको नियमित करने के प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी.