राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: मदरसा पैराटीचर्स की फिर चेतावनी, अब जयपुर करेंगे कूच - madarsa para teachers jhunjhunu

गत दिनों सरकार की ओर से संविदा कर्मचारियों की सूची मांगी गई थी और उसके बाद में उन्हें यह आशा जगी थी कि जल्दी ही उन्हें नियमित कर दिया जाएगा. ऐसा नहीं होने पर विभिन्न कर्मचारी संघ नियमित करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे हैं. झुंझुनू में भी मदरसा पैराटीचर संघ की बैठक हुई.

madarsha parateachers, congress government, jhunjhunu news,

By

Published : Aug 5, 2019, 12:07 AM IST

झुंझुनू. मदरसा पैराटीचर सरकार के आश्वासन के बाद काम पर लौट आए हैं लेकिन एक बार फिर आंदोलन के मूड में भी नजर आ रहे हैं. राजस्थान पैराटीचर संघ के नेतृत्व में रविवार को झुंझुनू में बैठक रखी गई और यह चेतावनी दी कि यदि सरकार अपने वादे पर खरी नहीं उतरी और 20 दिन में वेतन 20 हजार रुपए नहीं किया तो वे इस बार सीधे जयपुर में ही हल्ला बोलेंगे.

मदरसा पैरा टीचर्स की फिर चेतावनी

8 दिन चला था आंदोलन

गौरतलब है कि मदरसा पैराटीचर संघ में 8 दिन तक सामूहिक छुट्टियां लेकर आंदोलन किया था और हर जिला मुख्यालय पर धरना रखा गया था. इसके बाद सभी पैराटीचर विधानसभा पहुंचे थे और जहां दो बार की वार्ता के बाद तीसरी बार में यह सहमति बनी एक माह में पैराटीचर्स का वेतन 20 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया जाएगा. वहीं छह माह में कमेटी बनाकर उनको नियमित करने के प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी.

पढ़ें: चूरू में स्पेशल बेबी; नवजात का हार्ट शरीर से बाहर...इंफेक्शन के चलते हाई सेंटर किया रैफर

मांगों के प्रति आश्वस्त, लेकिन आशंकित भी

राजस्थान मदरसा पैराटीचर संघ के जिला अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि हम हमारी मांगों के प्रति आश्वस्त हैं कि सरकार उन्हें पूरा करेगी लेकिन इसके साथ आशंकित भी हैं इसमें सरकार ज्यादा समय लगा सकती है और ऐसे में यदि 20 दिन में सरकार ने गंभीरता से पूरी कार्यवाही नहीं की तो वे वापस आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details