चिड़ावा (झुंझुनू).जिले के चिड़ावा कस्बे में चिड़ावा पंचायत समिति सभागार में सरपंच और पंच पद के लिए लॉटरी निकाली गई. ये लॉटरी चिड़ावा एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ की देखरेख में निकली गई. लॉटरी के दौरान कई संभावित सरपंचों के सपने टूटे तो कई संभावित सरपंचों की दावेदारी करने वालों के चेहरों पर रौनक भी देखने को मिले.
सरपंच और पंच पदों की निकाली गई लॉटरी बता दें कि चिड़ावा एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि चिड़ावा पंचायत समिति के सभागार में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में लॉटरी निकली गई. जिसमें एसटी वर्ग के लिए खुडिया, भुकाना और खुडाना को आरक्षित किया गया. वहीं, इसी वर्ग में एससी महिलाओं के लिए सुल्ताना और श्योपुरा को आरक्षित किया गया. इसके साथ ही ओबीसी के लिए अलीपुर, चनाना, लांबा गोठडा, गिडानिया, ओबीसी महिला वर्ग के लिए नूनिया गोठडा और बुडानिया आरक्षित हुई है. वहीं, सामान्य वर्ग के लिए तो भामरवासी, सारी, ओजटू, नारी, बदनगढ़, गोवला, नरहड़, सोलाना ग्राम पंचायत आरक्षित हुई है. इसी प्रकार महिला वर्ग के लिए मंड्रेला, तिगियास, बख्तावरपुरा, किठाना, धत्तरवाला, केहरपुरा कला, बजावा, लांबा, अरड़ावता ग्राम पंचायत सरपंच पद के लिए आरक्षित हुई है.
पढ़ें- झुंझुनू कुकर्म मामले में नया मोड़, आयोग अध्यक्ष ने कहा- मैं किसी निर्दोष का नाम नहीं ले सकती...
इसके साथ ही, पंच पद के लिए भी लॉटरी निकाली गई. लॉटरी के दौरान तहसीलदार ज्वाला सहाय मीणा, सांख्यिकी अधिकारी रणसिंह, सुरेंद्र कुमार के अलावा जनप्रतिनिधि में मोहरसिंह सोलाना, नीतिराज शेखावत, अनिल रंणवा समेत कई लोग मौजूद रहे.
सरपंच और पंच पदों की निकाली गई लॉटरी सूरजगढ़ में भी सरपंच और पंच पदों की निकाली गई लॉटरी
झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अगले कुछ समय बाद होने वाले पंचायती राज चुनावों का बिगुल आरक्षण की लॉटरियों के साथ ही बज गया है. शुक्रवार को सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बुहाना पंचायत समिति और नवगठित सिंघाना पंचायत समिति की आरक्षण की लॉटरी के बाद विधानसभा क्षेत्र के पंचायत राज चुनावों की सरगर्मियों बढ़ गई है. बुहाना पंचायत समिति मुख्यालय पर शुक्रवार को सूरजगढ़ एसडीएम अभिलाषा सिंह की निर्देशन में सूरजगढ़ विधायक शुभाष पूनिया ,बुहाना प्रधान कविता यादव ,नायब तहसीलदार रूपचंद मीणा की मौजूदगी में बुहाना पंचायत समिति के 23 सरपंच और 257 वार्ड पंचो की लॉटरी निकाली गई. साथ ही सिंघाना पंचायत समिति के 21 सरपंच और 243 वार्ड पंचो के आरक्षण की लॉटरी निकाली गई. इससे पूर्व बुधवार को सूरजगढ़ पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायतो और 432 वार्ड पंचो की लॉटरिया पूर्व में निकाली जा चुकी है. वहीं, तीनों पंचायत समितियों की लॉटरियों के बाद पंचायती राज चुनावों की स्थिति अब बिलकुल साफ हो गई है.
पढ़ें- झुंझुनू के पिलानी में मनाया गया शहादत दिवस, NCR और CAA का भी हुआ विरोध
बाड़मेर में भी सरपंच और वार्डपंच के पदों पर लॉटरी प्रक्रिया हुई सम्पन्न
बाड़मेर के चौहटन और धनाऊ पंचायत चुनाव 2020 को लेकर सरपंच और वार्डपंच पदों के आरक्षण के लिए शुक्रवार को पंचायत समिति के सभागार में लॉटरी प्रक्रिया सम्पन की गई. उपखंड अधिकारी वीरमाराम के निर्देशन में आयोजित लॉटरी प्रक्रिया में चौहटन और धनाऊ पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच और वार्डपंच के पद वर्गवार आरक्षित कर दिए गए, जिसमें एससी, एसटी और ओबीसी के लिए निर्धारित आरक्षण के अनुसार पद आरक्षित किए गए. वहीं, सभी वर्गों में 50 फीसदी पद महिलाओं के लिए सुरक्षित किए गए. लॉटरी प्रक्रिया में चौहटन मुख्यालय की पंचायत के सरपंच का पद सामान्य घोषित हुआ. वहीं, धनाऊ मुख्यालय की पंचायत के सरपंच का पद ओबीसी महिला के खाते में रिजर्व हुआ.