झुंझुनू.जिले के नवलगढ़ और बगड़ नगर पालिका के आरक्षित वार्ड पार्षदों के लिए जिला कलेक्ट्रेट सभागार में लॉटरी निकाली गई. जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने बताया जिले के आठ नगर पालिकाओं में आने वाले समय में वार्ड पार्षदों के लिए चुनाव होने हैं. इसलिए दो नगर पालिकाओं के लिए वाडो की पुनः आरक्षित लॉटरी निकाली गई है.
जिसमें सभी आने वाले जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इस बार सही आरक्षित लॉटरी निकाली गई है. वहीं जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने कहा कि आने वाले समय में निर्वाचन आयोग की ओर से झुंझुनू जिले के आठ नगर पालिकाओं में चुनाव होने हैं. उन्हीं के निर्देशानुसार यह लॉटरी निकाली गई है.
यह रहा है बगड़ नगरपालिका का आरक्षण
इसके वार्ड नंबर 4, 5, 7 ,9, 17, 18, 19 सामान्य, वार्ड नंबर 1, 11, 12 ,20 अनुसूचित जाति के लिए, वार्ड नंबर 2 और 16 अनुसूचित जाति महिला के लिए, वार्ड नंबर 3,8,15 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, वार्ड नंबर 14 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए और सामान्य महिला के लिए वार्ड नंबर 6,10 व 13 आरक्षित हुए हैं.
नवलगढ़ नगर पालिका के वार्ड पार्षदों के आरक्षित
सामान्य
1,2,3,9,12,14,15,18,21,23,25,28,31,34,35,37,39,44
एससी