सिंघाना (झुंझुनू).राजस्थान केझुंझुनू में घटते लिंगानुपात से लड़कों की शादियां नहीं हो पा रही हैं, जिससे दलालों के मार्फत दुल्हन खरीद कर लाई जा रही है. कई घर तो बस जाते हैं, लेकिन कई घर लुटेरी दुल्हन का शिकार (Looteri Dulhan in Singhana) बन जाते हैं. ऐसा ही एक मामला पूहानिया में भी आया है.
पूहानिया निवासी बहादुर सिंह को दलाल दलीप निवासी घसेडा हाल आबाद सिरसिला कैलाश निवासी सिहोड़िया की ढाणी मुकेश व भूपेंद्र निवासी उत्तर प्रदेश और दुल्हन रानी (Fraud Bride in Jhunjhunu) निवासी वाराणसी ने ऐसा जाल बिछाया कि शादी का झांसा देकर 1 लाख 72 हजार रुपये तीन किस्तों में ले लिए. 8 जनवरी को लड़की को लाकर पूहानिया में ही मांग भर के दुल्हन भी बनवा दिया.
पूहानिया गांव में लुटेरी दुल्हन का मामला... शादी के लिए दुल्हन परिवार की तरफ से करीब 10 लोग पूहानिया में आए, 2 दिन तक रहे भी. दुल्हन 5 दिन रही. इस दौरान दुल्हन 13 जनवरी को घरवालों को दूध में नींद की गोलियां पिलाकर सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गई. इन 5 दिनों में हर दिन पति को दूध में नींद की गोलियां खिला देती और निकलने का मौका देखती रहती थी. आखिरकार 13 जनवरी को दुल्हन ने सभी घरवालों को दूध में नींद की गोलियां डालकर पिला दिया.
पूरे रीति रिवाज के साथ हुई थी दोनों की शादी... पढ़ें :Child Sexual Abuse In Jaipur: बंधक बनाकर 12 वर्षीय बालक के साथ यौन शोषण, वीडियो बनाया और जान से मारने की धमकी भी दी
बेहोश होने पर पति के आगे दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद सोने-चांदी के गहने व नकदी समेटकर दीवार फांद कर फरार हो गई. बहादुर सिंह ने बताया मेरे को शक हुआ और दूध पीते ही मुझे नींद आ जाती थी. मां को भी बताया तो कहा कि मुंह खराब हो रहा होगा, लेकिन लुटेरी दुल्हन के मन में तो फरार होने की योजना थी. घर वालों ने भी आगे मेन दरवाजे पर ताला लगाया तो वह दीवार को ही फांद कर चली गई. मां पार्वती देवी ने बताया कि बेटे के लिए घर बसा रही थी. यह नहीं मालूम था कि वही दुल्हन सब कुछ (Fake Marriage in Rajasthan) ले जाएगी. दलालों से संपर्क किया तो वह भी फोन नहीं उठा रहे तथा फरार हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ सिंघाना थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.
पुड़िया में कुछ गोलियां भी मिली... पढ़ें :जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, धारदार हथियारों से जमकर हुई लड़ाई...देखें LIVE VIDEO
पशुपालन व खेतीबाड़ी पर आश्रित है परिवार...
परिवार में दो भाई हैं. बड़ा भाई शादीशुदा है. पहाड़ी में पत्थर तोड़ता है या फिर मजदूरी पर जाता है. वहीं, छोटा भाई बहादुर सिंह जिसके लिए दुल्हन लाए थे वह भी खेती-बाड़ी वह पशुपालन का ही कार्य करता है. जब शादी नहीं हुई तब बहन के ससुराल के पड़ोस में रहने वाले दलालों ने ऐसा झांसा (Bribe Absconded With Jewelery and Cash in Jhunjhunu) दिया कि रुपए भी लग गए और दुल्हन भी फरार हो गई.