खेतड़ी (झुंझुनू). कोरोना का आतंक अभी खत्म भी नहीं हुआ की राजस्थान के किसानों के लिए एक और नई समस्या आ गई. लाखों की संख्या में टिड्डियों ने झुंझुनू में मंगलवार को अलसीसर और मलसीसर की सीमा से प्रवेश कर लिया. किसानों की सूचना पर जैसलमेर से टिड्डी नियंत्रण बोर्ड की टीम भी खेतड़ी पहुंच गई. बुधवार सुबह टीम ने दवा का छिड़काव शुरू कर दिया.
लेकिन, पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से सभी जगह छिड़काव नहीं हो पाया. दोपहर तक टिड्डियों ने पड़ोसी जिले सीकर की सीमा में भी प्रवेश कर लिया. जानकारी के अनुसार खेतड़ी क्षेत्र में मंगलवार को टिड्डी दल ने मानोता जाटान, तातीजा, लोयल, श्रीसरदारपुरा, जसरापुर, टीलावाली, बीलवा होते हुए रात तक खेतड़ी के भोपालगढ, आर्मी एरिया और लूणा की ढाणी में पड़ाव डाल दिया. रात में ही कृषि विभाग के आला अधिकारी और टिड्डी नियंत्रण बोर्ड जैसलमेर की टीम खेतड़ी पहुंच गई. बुधवार को टिड्डी दल पर 8 ट्रैक्टरों की सहायता से दवा का छिड़काव शुरू किया.