राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोर्ट के आदेश पर रास्ता खुलवाने गई टीम पर हमला, तहसीलदार का हाथ फैक्चर, पुलिसकर्मी चोटिल, भाग कर बचाई जान - Tehsildar hand fractured in Sikar

एसडीएम कोर्ट के आदेश पर सदर थाना क्षेत्र के बेसवां गांव की रोही में रास्ता खुलवाने गई प्रशासन और पुलिस की टीम पर लोगों ने हमला कर (Locals attacked Tehsildar in Sikar) दिया. हमले में तहसीलदार का हाथ फैक्चर हो गया और एक पुलिसकर्मी को चोट आई है. मौके पर लोगों की इतनी भीड़ जमा हो गई कि पुलिस प्रशासन की टीमों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी.

Locals attacked Tehsildar in Sikar
कोर्ट के आदेश पर रास्ता खुलवाने गई टीम पर हमला, तहसीलदार का हाथ फैक्चर, पुलिसकर्मी चोटिल, भाग कर बचाई जान

By

Published : Jun 13, 2022, 3:53 PM IST

Updated : Jun 13, 2022, 11:27 PM IST

फतेहपुर.सदर थाना इलाके के बेसवा गांव की रोही में रास्ते का विवाद सुलझाने गई प्रशासन की टीम पर लोगों ने हमला कर (Locals attacked Tehsildar in Sikar) दिया. हमले में तहसीलदार फारुख अली खान का हाथ फैक्चर हो (Tehsildar hand fractured in Sikar) गया. वहीं पुलिसकर्मी के भी चोट आई है. इसके बाद भारी भीड़ को देखकर मौके से प्रशासन व पुलिस की टीम भाग आई.

एसडीएम दयानंद रूयल ने बताया कि बेसवा गांव में दो परिवारों के बीच रास्ते का विवाद था, जिसकी सुनवाई एसडीएम कोर्ट में हुई थी. एसडीएम ने कागजात देखने के पश्चात तहसीलदार को मौके पर जाकर रास्ता खुलवाने के आदेश जारी किए थे. सोमवार को तहसीलदार पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. तहसीलदार ने दो रास्ते खुलवा दिए उसके बाद जब तीसरा रास्ता खुलवा रहे थे. इसके बाद वहां के लोगों ने रास्ता खुलवाने का विरोध किया, तो तहसीलदार ने कहा कि कागजात के हिसाब से यह रास्ता गलत है और इसे खुलवाया जाएगा.

रास्ता खुलवाने गए तहसीलदार और पुलिस पर हमला...

पढ़ें:धौलपुर: मरम्मत करने गई विद्युत निगम की टीम पर लोगों ने किया हमला

इस पर उनकी लोगों से तनातनी हो गई और लोगों ने तहसीलदार पर हमला कर दिया. जैली से हुए हमले में तहसीलदार का हाथ फैक्चर हो गया. पुलिस की टीम ने बीच-बचाव कर तहसीलदार को छुड़वाया. इस दौरान एक पुलिसकर्मी दिनेश के हाथ को मुंह से काट लिया गया. मौके पर एक साथ भीड़ बढ़ गई. इसके बाद पुलिसकर्मी व प्रशासन मौका छोड़कर भाग गए. तहसीलदार फारूक अली व घायल पुलिसकर्मी को राजकीय धानुका अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया. हमले के बाद पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में भी लिया है.

Last Updated : Jun 13, 2022, 11:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details