राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू के चिड़ावा में 22 किसानों के 27 लाख 9 हजार का लोन माफी का प्रमाण पत्र किये वितरित - jhunjhunu news

राजस्थान कृषक लोन माफी योजना 2019 के तहत राजस्थान सरकार ने किया किसानो का लोन माफ. चिड़ावा ब्लॅाक के 22 किसानों के 27 लाख 9 हजार का लोन माफ कर रहन मुक्ति के प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए.

22 किसानों के 27 लाख 9 हजार का लोन माफ Loan waiver of 27 lakh 9 thousand of 22 farmers
22 किसानों के 27 लाख 9 हजार का लोन माफ

By

Published : Dec 13, 2019, 8:17 AM IST

चिड़ावा (झुंझुनूं).ब्लॉक के 22 किसानों के 27 लाख 9 हजार का लोन माफ किया है. इसके प्रमाण पत्र वितरित किये गए हैं. इस बार राज्य सरकार ने रहन मुक्ति के प्रमाण पत्र भी वितरित किये है.

22 किसानों के 27 लाख 9 हजार का लोन माफ

बता दें कि राजस्थान कृषक लोन माफी योजना 2019 के तहत राजस्थान सरकार ने किसानों का लोन माफ किया है. झुंझुनूं सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड झुंझुनूं की ओर से चिड़ावा पंचायत समिति के सभागार में राजस्थान कृषक लोन माफी योजना 2019 के तहत राजस्थान सरकार के द्वारा माफ किये गए किसानों के लोन का लोन माफी प्रमाण पत्र वितरित किये गए. साथ ही इस बार राज्य सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए रहन मुक्ति के प्रमाण पत्र भी वितरित किये है. इसके चलते किसानो को बड़ी राहत मिली है और अब किसान किसी भी बैंक से लोन उठा सकते हैं.

पढ़ें: झुंझुनूं के सबसे बड़े अस्पताल में नहीं होगी बिजली गुल, 200 केवी के दो जनरेटर स्थापित

अगर बात करे दीर्घ कालीन लोन की तो कुल 79 किसानों के 57 लाख 20 हजार 779 रुपए का लोन माफ किया गया है. अल्प कालीन लोन में 16 किसानों के 25 लाख 78 हजार 972 रुपए का लोन माफ किया गया है. दोनों मिलाकर कुल 95 किसानों के 82 लाख 99 हजार 751 रुपए का लोन माफ किया गया है.

लोन माफी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेपी चंदेलिया ने 22 किसानों को लोन माफी प्रमाण पत्र वितरित किये. इस कार्यक्रम में 22 किसानों के 27 लाख 9 हजार के लोन माफी के प्रमाण पत्र वितरित किये गए है. इस दौरान चिड़ावा उपखंड अधिकारी जगदीश प्रसाद गौड़, भूमि विकास बैंक की सचिव सुश्री विभा खेतान, उपरजिस्ट्रार सहकारी समितियां झुंझुनूं के संदीप कुमार, चिड़ावा उपशाखा सचिव सत्यवीर सिंह, लोन सुपरवाइजर रामचंद्र नूनियां मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details