झुंझुनू.प्रदेश के 21 जिलों में पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव करवाए जा रहे हैं. जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार में लग गए हैं. वहीं निर्वाचन आयोग की ओर से भी तैयारियां की जा रही हैं. जिला परिषद का चुनाव वार्डों में आने वाले पंचायतों को लेकर ज्यादातर लोगों में असमंजस की स्थिति होती है.
ये पढ़ें:नगर निगम चुनावों में RLP का ऐसा हाल तो खुद हनुमान बेनीवाल ने भी नहीं सोचा होगा!
बता दें कि झुंझुनू जिला परिषद में 35 वार्ड हैं. जिनके अंतर्गत जिले के सभी पंचायत आती हैं. दरअसल एक विधानसभा में करीब जिला परिषद के 5 वार्ड होते हैं. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से झुंझुनू जिला परिषद के 35 वार्डों में पंचायतों को विभाजित किया गया है. इन चुनावों में ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ही मतदान बूथ बनाया जाता है. ऐसे में ग्राम पंचायत के मतदाताओं को अपने वार्डों को लेकर असमंजस की स्थिति नहीं बने, इसके लिए यह है ग्राम पंचायतों की वार्डवार सूची.
वार्डवार ग्राम पंचायतों की सूची
- वार्ड नंबर 01- टमकोर, जाबासर, गोखरी, भूदा का बास, पीथूसर, कालियासर, बाडेट, ढीलसर, निराधनू, झटावा खुर्द, मलसीसर
- वार्ड नंबर 02- कंकड़ेऊ कलां, डाबड़ी धीरसिंह, रामपुरा, धनूरी, बाजला, सोनासर, हमीरी कलां, लूणा, लादूसर, हरिपुरा, कांट, हंसासर, हंसासरी
- वार्ड नंबर 03- कोदेसर, चंदवा, गांगियासर, पिलानी खुर्द, भिखनसर, टांई, महनसर, बीरमी, दिलोई, पाटोदा, चुड़ैला, नांद, कोलिंडा, लुटू
- वार्ड नंबर 04- महरादासी, कुहाड़ू, सीगड़ा, वाहिदपुरा, हनुमानपुरा, तेतरा, तोलियासर, चूड़ी चतरपुरा, बहादुरवास, भोजासर, भारू, मोजावास, हेतमसर
- वार्ड नंबर 05- नूआं, सिरियासर कलां, शेखसर, भीमसर, नयासर, आबूसर, देरवाला, पुरोहितों की ढाणी, बीबासर
- वार्ड नंबर 06- खाजपुर नया, इंडाली, कुलोद कलां, दोरासर, उदावास, पातुसरी, बाकरा, बिशनपुरा, अजाड़ी कलां, बास नानग
- वार्ड नंबर 07- ढिगाल, देवगांव, मांडासी, घोड़ीवारा खुर्द, सोटवारा, जेजूसर, तोगड़ा कलां, राणासर, डूमरा, कसेरू, कुमावास
- वार्ड नंबर 08- चेलासी, पबाना, नाहरसिंघानी, कैरू, निवाई, बड़वासी, नवलड़ी, सैनीनगर, डूंडलोद
- वार्ड नंबर 09p- बुगाला, सौंथली, जाखल, कारी, कोलसिया, बाय, बिरोल, ढाका की ढाणी, ढाणियां नवलगढ़
- वार्ड नंबर 10- परसरामपुरा, पुजारी की ढाणी, गोठड़ा, देवगांव, झाझड़, बसावा, टौंक छिलरी, देवां की ढाणी
- वार्ड नंबर 11- खिरोड़, मोहनबाड़ी, टोडपुरा, लोहार्गल, चिराणा, रामपुरा, पहाडि़ला, देवीपुरा, बागोरियों की ढाणी
- वार्ड नंबर 12- नांगल, इंद्रपुरा, पोषाणा, जेतपुरा, रघुनाथपुरा, धमोरा, सिंगनौर, भोड़की, ढाणियां भोड़की
- वार्ड नंबर 13- बागोरिया, छापोली, मंडावरा, जहाज, पचलंगी, पापड़ा, सराय, जोधपुरा
- वार्ड नंबर 14- चंवरा, बाघोली, मणकसास, पोंख, गुड़ा, गुड़ा ढहर, नेवरी, किशोरपुरा, ककराना, दीपपुरा
- वार्ड नंबर 15- गुढ़ागौडज़ी, गुढ़ा बावनी, दूडिय़ा, टोडी, बामलास, मैनपुरा, केड, टीटनवाड़
- वार्ड नंबर 16- छऊ, खींवासर, छावश्री, भाटीवाड़, शीथल, हांसलसर, बड़ागांव, नाटास, बजावा
- वार्ड नंबर 17- किठाना, किशोरपुरा, भड़ौंदा कलां, गोवला, सोलाना, चनाना, भूकाना, सुलताना
- वार्ड नंबर 18- गाडराटा, रसूलपुर, बड़ाऊ, नंगली सलेदीसिंह, चारावास, लोयल, जसरापुर
- वार्ड नंबर 19- कांकरिया, नौरंगपुरा, सेफरागुंवार, हरडिय़ा, दलेलपुरा, माधोगढ़, बबाई, कालोटा
- वार्ड नंबर 20- पपूरना, बाकोटी, रामकुमारपुरा, संजयनगर, नांगलिया गुजरवास, सिहोड़, त्योंदा, डाडा फतेहपुरा, बांसियाल
- वार्ड नंबर 21- मेहाड़ा जाटूवास, बेसरड़ा, टीबा, बसई, दूधवा, ठाठवाड़ी, गौरीर, शिमला, रवां
- वार्ड नंबर 22- नालपुर, मांदरी, मानोता कलां, गोठड़ा कलां
- वार्ड नंबर 23- राजोता, नानूवाली बावड़ी, बिलवा, खरखड़ा, तातीजा, देवता, मानोता जाटान, घरड़ाना खुर्द, मोई भारू
- वार्डनंबर 24- घरड़ाना कलां, सिलारपुरी, हीरवा, गाड़ाखेड़ा, ढाढोत कलां, भैंसावता खुर्द, शाहपुरा, पुहानियां, श्यामपुरा मैनाना, सांवलोद, खानपुर
- वार्ड नंबर 25- माकड़ो, मोईसददा, गुजरवास, सिंघाना, बनवास, ढाणा, थली, भोदन, मुरादपुर, कलाखरी
- वार्डनंबर 26- डूमोली कलां, डूमोली खुर्द, पचेरी खुर्द, पचेरी कलां, देवलाबास, लांबी अहीर, भिर्र, बुहाना, सुलताना अहीरा
- वार्डनंबर 27- ढाणी भालोठ, भालोठ, रायपुर अहिरान, गूंती, सांतौर, पांथरोली, सोहली, घसेड़ा, उदामांडी, लालामांडी
- वार्ड नंबर 28- खांदवा, झांझा, बड़बर, धूलवा, गादली, झारोड़ा, कुहाड़वास, काजला, बलौदा, उरीका
- वार्ड नंबर 29- बेरला, महपालवास, कुलोठ खुर्द, कुलोठ कलां, भावठड़ी, जाखोद, पिलोद, धिंगडिय़ा, लोटिया, बड़सरी का बास, अगवाना खुर्द
- वार्ड नंबर 30- सूजडोला, काजड़ा, फरट, दोबड़ा, भगीना, डूलानियां, पीपली, दूधवा, लिखवा, बेरी
- वार्ड नंबर 31- किढ़वाना, लाखू, बामनवास, अडूका, डालमिया की ढाणी, स्वामी सेही, सहीकला, काकोड़ा, घंडावा, देवरोड, जीणी
- वार्ड नंबर 32- खुडाना, बख्तावपुरा, नारी, अरड़ावता, सारी, भामरवासी, गिडानिया केहरपुरा कलां, नूनियां गोठड़ा, ओजटू, श्योपुरा
- वार्ड नंबर 33- लालपुर, कासिमपुरा, बुडाना, प्रतापपुरा, जयपहाड़ी, माखर, इस्लामपुर, भड़ौंदा खुर्द
- वार्ड नंबर 34- मंड्रेला, लांबा, बुडानियां, धतरवाला, बदनगढ़, खुडिया, नरहड़, लांबा गोठड़ा, अलीपुर
- वार्डनंबर 35- हमीनपुर, मोरवा, काजी, खेड़ला, धींधवा बिचला, झेरली, घूमनसर कलां, खुडानियां, बनगोठड़ी कलां, बजावा, तिगियास