राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूरजगढ़ में निर्धारित समय के बाद शराब बेचने की नई तरकीब

झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ इलाके में निर्धारित समय के बाद भी शराब की बिक्री की जा रही है. इसकी शिकायत मिलने के बाद एसएचओ सुरेंद्र मलिक ने गुरुवार को कस्बे में बुहाना चौराहे और काजड़ा चुंगी चौराहे पर संचालित हो रहे शराब ठेकों का निरिक्षण किया तो इस मामले का भंडाफोड़ हुआ है. इसमें दुकान के पीछे की दिवार में छेदकर शराब बेची जा रही थी.

Surajgarh news, Liquor being sold, Surajgarh police
सूरजगढ़ में निर्धारित समय के बाद शराब बची जा रही है

By

Published : Jul 2, 2020, 3:38 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू).शराब कारोबारियों की शातिरबाजी और आबकारी विभाग की ढुलमुल कार्यशैली के कारण सरकार के निर्धारित समय के बाद भी शराब कारोबारियों द्वारा खुलेआम ग्राहकों को शराब दी जा रही है. ऐसा ही मामला झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ इलाके में सामने आ रहा है, जिसमें देर रात तक शराब ठेकदार द्वारा शराब बेची जा रही है. स्थानीय पुलिस को मिल रही शिकायतों के बाद एसएचओ सुरेंद्र मलिक ने गुरुवार को कस्बे में बुहाना चौराहे और काजड़ा चुंगी चौराहे पर संचालित हो रहे शराब ठेकों का निरिक्षण किया तो इस मामले का भंडाफोड़ हुआ है.

सूरजगढ़ में निर्धारित समय के बाद शराब बची जा रही है

बता दें कि सूरजगढ़ पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि सूरजगढ़ में बुहाना चौराहे और काजड़ा चुंगी चौराहे पर आबकारी विभाग द्वारा निर्धारित शराब की दुकानों पर देर रात तक ग्राहकों को शराब बेची जा रही है. शिकायत मिलने के बाद सूरजगढ़ एसएचओ सुरेंद्र मलिक ने जाब्ते के साथ शराब की दुकानों की जांच की, तो ठेकेदारों द्वारा की जा रही जालसाजी सामने आई. दुकानों में पीछे की दिवार में छेद कर रखा था और उसमें से रात को ग्राहकों को शराब बेची जा रही है.

जानकारी के अनुसार आठ बजे शराब ठेके बंद होने के बाद सेल्समैन दुकान में रहता है और आगे का शटर बंद कर दिया जाता है. इस दौरान पीछे से छेद से ग्राहकों को शराब की बिक्री देर रात तक की जा रही है. शराब ठेकों की जांच के बाद उनमें मिली अनियमिताओं को देखते हुए एसएचओ सुरेंद्र मलिक ने आबकारी विभाग को शराब ठेकेदार पर कार्रवाई करने के बारे पत्र लिखने की बात कही है.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस विधायक का APO हुए DIG पर बड़ा बयान, कहा- लक्ष्मण गौड़ को बचाने की कोशिश की जा रही है

सूरजगढ़ शराब ठेकों पर निर्धारित समय के बाद भी शराब बिक्री की शिकायत मिलने के बाद भी आबकारी विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. उनकी नाक के नीचे चल रहे शराब ठेके पर इस प्रकार के शातिराना अंदाज में शराब की बिक्री हो रही है. उसके बाद भी आबकारी विभाग ने संबंधित ठेकेदार के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details