सूरजगढ़ (झुंझुनू).शराब कारोबारियों की शातिरबाजी और आबकारी विभाग की ढुलमुल कार्यशैली के कारण सरकार के निर्धारित समय के बाद भी शराब कारोबारियों द्वारा खुलेआम ग्राहकों को शराब दी जा रही है. ऐसा ही मामला झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ इलाके में सामने आ रहा है, जिसमें देर रात तक शराब ठेकदार द्वारा शराब बेची जा रही है. स्थानीय पुलिस को मिल रही शिकायतों के बाद एसएचओ सुरेंद्र मलिक ने गुरुवार को कस्बे में बुहाना चौराहे और काजड़ा चुंगी चौराहे पर संचालित हो रहे शराब ठेकों का निरिक्षण किया तो इस मामले का भंडाफोड़ हुआ है.
बता दें कि सूरजगढ़ पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि सूरजगढ़ में बुहाना चौराहे और काजड़ा चुंगी चौराहे पर आबकारी विभाग द्वारा निर्धारित शराब की दुकानों पर देर रात तक ग्राहकों को शराब बेची जा रही है. शिकायत मिलने के बाद सूरजगढ़ एसएचओ सुरेंद्र मलिक ने जाब्ते के साथ शराब की दुकानों की जांच की, तो ठेकेदारों द्वारा की जा रही जालसाजी सामने आई. दुकानों में पीछे की दिवार में छेद कर रखा था और उसमें से रात को ग्राहकों को शराब बेची जा रही है.