राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आखिर पकड़े गए एक साल से फरार बिजली चोर, भेजा गया जेल - अजमेर विद्युत वितरण निगम

बिजली चोरों के खिलाफ अजमेर विद्युत वितरण निगम ने लंबे समय से लंबित प्रकरणों में कार्रवाई शुरू कर दी है. डिस्कॉम की विद्युत चोरी निरोधक शाखा ने झुंझुनू में एक साल से फरार 2 बिजली चोरों को गिरफ्तार किया है. उन्हें न्यायालय एडीजे कोर्ट प्रथम झुंझुनू में पेश कर उन्हें जेल में भेज दिया गया है.

झुंझुनू की ताजा हिंदी खबरें,अजमेर विद्युत वितरण निगम
झुंझुनू में पकड़े गए बिजली चोर

By

Published : Jan 19, 2021, 10:49 PM IST

झुंझुनू.अजमेर विद्युत वितरण निगम ने बिजली चोरों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए लंबे समय से लंबित प्रकरणों में कार्रवाई शुरू कर दी है. डिस्कॉम की विद्युत चोरी निरोधक शाखा ने झुंझुनू में एक साल से फरार 2 बिजली चोरों को गिरफ्तार किया है. उन्हें न्यायालय एडीजे कोर्ट प्रथम झुंझुनू में पेश कर उन्हें जेल में भेज दिया गया है.

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी ने बताया कि कुछ बिजली चोर पिछले एक साल से अधिक समय से फरार थे. इन बिजली चोरों की गिरफ्तारी के लिए डिस्कॉम ने उप अधीक्षक पुलिस सतर्कता अजमेर सुश्री प्रियंका कुमावत के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया. टीम ने अपने काम को बेहतरी से अंजाम देते हुए मुकदमा नंबर 85/19 धारा 135 विद्युत अधिनियम 2003 में आरोपी गुढ़ा गौडज़ी थाना क्षेत्र के सीथल निवासी हरिराम पुत्र गाड़ाराम की ओर से विद्युत चोरी करने पर जुर्माना राशि 3 लाख 5 हजार 815 रुपए और मुकदमा संख्या 227/19 धारा 135 विद्युत अधिनियम 2003 में मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र के तेजपुरवा निवासी आरोपी मो. लतीफ पुत्र मो. छोटू की ओर से विद्युत चोरी करने पर जुर्माना राशि 2 लाख 3 हजार 564 रुपए मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय एडीजे कोर्ट प्रथम झुंझुनू में पेश कर दोनों आरोपियों को जेल भिजवा दिया गया है.

पढ़ें-झुंझुनू: कृषि आंदोलन में शामिल प्रदर्शनकारी किसान नहीं, आढ़तिये हैं- स्वामी सुमेधानंद

ये दोनों आरोपी पिछले एक साल से अधिक समय से फरार थे. प्रबंध निदेशक भाटी ने बताया कि आने वाले समय में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान को और अधिक गति दी जाएंगी. उन्होंने सभी उपभोकताओं से अपील की वे बिजली चोरी जैसे कृत्यों से बचे, बिजली चोरी करने के लिए किसी के भी झांसे में न आए और समय पर अपने बिल जमा कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details