राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू लोकसभा सीट पर कांग्रेस कर सकती है 'एयर स्ट्राइक'...पैराशूट से उतर सकते हैं पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल... - झुंझुनूं

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय वायु सेना के एयर स्ट्राइक के बाद देश में बन माहौल को कांग्रेस भी भुना सकती है. माना जा रहा है कि झुंझुनू लोकसभा सीट पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल सतपाल सिंह कटेवा को मैदान में उतार सकती है. केटवा को सेना का परम विशिष्ट मेडल भी मिल चुका है.

पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल सतपाल सिंह कटेवा को मिल सकता है लोकसभा का टिकट

By

Published : Mar 4, 2019, 3:00 PM IST

झुंझुनू. लोकसभा सीट से पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल सतपाल सिंह कटेवा का नाम कांग्रेस की टिकट के लिए प्रमुखता से उभर कर आया है. केटवा झुंझुनू जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित बख्तावरपुरा गांव के रहने वाले हैं. झुंझुनू जिला सर्वाधिक सैनिकों वाला जिला है, और ऐसे में यहां के लोगों की सेना के साथ खासी भावनाएं जुड़ी हुई है.

लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ चंद्रभान, कद्दावर जाट नेता रहे शीशराम ओला के पुत्र बृजेन्द्र ओला या उनकी पत्नी राजबाला ओला, पांच बार के विधायक रहे श्रवण कुमार सहित कई बड़े नेता इस सीट से दावेदार हैं. यहां से कांग्रेस की टिकट पर दो बार अयूब खान लोकसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, और ऐसे में पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल कटेवा को कद्दावर नेताओं पर भी प्राथमिकता मिल सकती है. बताया जाता है कि कटेवा के नाम पर दिल्ली में चर्चा भी हुई है.

पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल सतपाल सिंह कटेवा को मिल सकता है लोकसभा का टिकट

सतपाल सिंह कटेवा सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ से पास आउट है, और 1977 में उनको भारतीय सेना में कमीशन मिला था. उन्हें 26 जनवरी 2015 को अति विशिष्ट सेवा मेडल और 26 जनवरी 2017 को परम विशिष्ट सेवा मेडल मिला था. ऐसे में उनके बैकग्राउंड को देखते हुए कटेवा को टिकट मिलता है तो कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के सपनों पर पानी फिर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details