झुंझुनू. जिला मुख्यालय पर वामपंथी दलों ने बिजली की बढ़ी हुई दरों के खिलाफ संयुक्त संघर्ष का ऐलान किया है. ऐसे में उनका धरना रविवार को 5वें दिन भी जारी रहा. बता दें कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी लेनिनवादी संगठनों ने संयुक्त रूप से बीते 26 फरवरी से धरना शुरू किया था.
तीनों ही पार्टियों के बैनर तले धरने पर बैठे किसानों ने यह ऐलान किया है कि यह घरना लगातार जारी रहेगा. साथ ही यह भी कहा कि कार्रवाई जल्द नहीं हुई तो मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे और तब भी सरकार नहीं मानी तो हम जयपुर कूच करेंगे.