सिंघाना (झुंझुनूं). चार माह से लेह, जम्मू कश्मीर से लापता सैनिक रविंद्र राव का पार्थिव देह गांव घरड़ाना कलां पहुंचा. जहां उनका सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. पांच साल के बेटे दक्ष ने मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार से पहले पुलिस लाइन से आई पुलिस की टुकड़ी ने मातमी धुन बजाते हुए गार्ड ऑफ ऑनर दिया. बता दें कि रविंद्र का शव लेह में युनिट के पास नदी के किनारे 6 जुलाई को मिला था.
पार्थिव देह लेकर पहुंचे साथी अनुज ने बताया कि रविंद्र कुमार 28 फरवरी को यूनिट से बाहर गया था, जहां वह बर्फबारी की चपेट में आ गया. बर्फ के नीचे करीब 4 महीने दबा रहा. जब बर्फ पिघली तो उसका शव नदी के पास मिला. अंतिम संस्कार में थानाधिकारी प्रमोद चौधरी और यूनिट से आए साथी अनुज कुमार ने पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजली दी. अंतिम संस्कार से पहले पुलिस लाइन से आई पुलिस की टुकड़ी ने मातमी धुन बजाते हुए गार्ड ऑफ ऑनर दिया. अंतिम संस्कार के लिए जाते समय रास्ते में ग्रामीणों ने रविंद्र अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए चल रहे थे.