झुंझुनू. जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के आत्मघाती हमले में दुश्मनों से लोहा लेते गुरुवार को सूबेदार राजेंद्र प्रसाद भांभू शहीद (Martyr Subedar Rajendra Prasad Bhambhu) हो गए थे. आज उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Last rites of martyr Rajendra) किया गया. शहीद सूबेदार का पार्थिव शरीर कल देर रात करीब 1 बजे झुंझुनू के चिड़ावा थाना पहुंच गया था. आज चिड़ावा के ओजटू बाईपास से शहीद के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान बाइक और गाड़ियों के साथ जुलूस के रूप में रास्ते भर तमाम लोगों के साथ कई स्कूलों के छात्रों ने भी शहीद के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा पर पुष्प वर्षा की.
शहीद का पार्थिव शरीर जब घर पहुंचा तो कोहराम मच गया. शहीद के गांव से लेकर घर तक शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए रिश्तेदारों और ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ था. पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही रास्ते से ही ग्रामीण पुष्पवर्षा और राजेंद्र प्रसाद अमर रहेें और भारत माता की जय के नारे लगाने लगे. पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो परिजनों ने अपने लाडले के लिपट कर रोने लगे जिसे देख ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं.