उदयपुरवाटी (झुंझुनू).जिले के गोल्याणा बस स्टैंड से नवलगढ़ की तरफ जाने वाले रास्ते पर मंदिर की जमीन पर राजस्व विभाग की अनदेखी के चलते भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया. साथ ही भूमि पर अवैध दुकानों का निर्माण शुरू कर दिया है. वहीं मामले के संबंध ने महेंद्र कुमार जोशी एसडीएम मुरारी लाल शर्मा से मिले. जहां उन्होंने मंदिर माफी की भूमि पर हो रहे अवैध दुकानों के निर्माण को बंद करवाने की मांग की है.
मंदिर की जमीन पर भू माफियाओं ने किया कब्जा, करवा रहे अवैध दुकानों का निर्माण - Jhunjhunu news
झुंझुनू के उदयपुरवाटी में मंदिर की जमीन पर भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया है. जबकि न्यायालय ने स्थगन के आदेश दिए है. उसके बावजूद भी मंदिर की भूमि पर अवैध दुकानों का निर्माण करवाया जा रहा है.
मंदिर की जमीन पर भू माफियाओं ने किया कब्जा
वहीं महेंद्र ने कहा कि पिछले 5 सालों से मंदिर की भूमि पर न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद भूमाफिया मंदिर की भूमि पर दुकानों का अवैध निर्माण कर रहे हैं. साथ ही एसडीएम को ज्ञापन देकर निर्माण कार्य को रुकवाने की मांग की. राजस्व ग्राम रामपुरा भूमि खसरा नंबर 435, 436, 437, 725, 726, 925 और 926 कुल रकबा 3.37 हेक्टर की भूमि पर मंदिर माफी की भूमि है. जिस पर भूमाफिया अवैध दुकानों का निर्माण कर रहे हैं.