राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः स्वास्थ्य सेवाएं सुधरने की जगी उम्मीद, मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि आवंटित - Jhunjhunu Medical College News

प्रदेश के शेखावाटी और चूरू में मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद अब झुंझुनू में भी मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि जिले के सबसे बड़े अस्पताल भगवानदास खेतान अस्पताल से सिर्फ 5 किलोमीटर की दूरी पर समसपुर में मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन आवंटित कर दी गई है.

झुंझुनू मेडिकल कॉलेज न्यूज, Jhunjhunu Medical College News

By

Published : Nov 8, 2019, 4:52 PM IST

झुंझुनू.प्रदेश के शेखावाटी और चूरू में मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद अब झुंझुनू में भी मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि शहर के निकट समसपुर गांव के पास सरकारी मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. वहीं, इसके लिए जमीन का आंवटन कर दिया गया है. जिले के सबसे बड़े अस्पताल भगवानदास खेतान अस्पताल से 5 किलोमीटर की दूरी पर समसपुर में कॉलेज के जमीन आवंटित की गई है.

झुंझुनू में मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि आवंटित

जिला कलेक्टर रवि जैन ने बताया कि झुंझुनू में नवसृजित के राजकीय मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए ग्राम समसपुर में स्थित खसरा नंबर 365 रकबा 10, 6,4 हेक्टेयर किस्म चारागाह में से 6 हेक्टेयर और खसरा नंबर 366 में से 2 हेक्टेयर कुल 8 हेक्टेयर भूमि की किस्म खारिज कर कॉलेज निर्माण के लिए चिकित्सा विभाग को निःशुल्क भूमि का आवंटन किया है. उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर ने चरागाह भूमि की पूर्ति के लिए ग्राम लुमास में स्थित बंजर भूमि से 8 हेक्टेयर भूमि को गोचर दर्ज करने जाने की स्वीकृति प्रदान की है.

पढ़ें- तेज रफ्तार का दिखा कहर : कार ने पैदल चल रही महिला और बच्ची को मारी टक्कर, महिला की मौत, बच्ची घायल

एमसीआई देगा एनओसी

बता दें कि मेडिकल कॉलेज खोलने की लंबी प्रक्रिया होती है. जमीन आवंटित होने के बाद तय नियमों के अनुसार एमसीआई की टीम इसका निरीक्षण करेगी. वहीं, निरीक्षण में सब कुछ सही पाए जाने के बाद एनओसी दी जाएगी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशालय जयपुर ने 19 सितंबर को झुंझुनू में मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कॉलेज के लिए जमीन की तलाश शुरू की. झुंझुनू मेडिकल कॉंसिल ऑफ इंडिया के नियमों के मुताबिक जिला मुख्यालय पर बीडीके अस्पताल से 10 किलोमीटर के दायरे में जमीन का होना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details