झुंझुनू. तेज सर्दी और कोहरे के कारण एक तरफ जहां जन जीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है. वहीं सर्द रातों का चोर भी पूरा फायदा उठा रहे है जिसके चलते जिले में प्रतिदिन नए-नए तरीके से चोरी के मामले सामने आ रहे है. इसी में झुंझुनू उपखंड के गांव सुलताना के वार्ड दस में सज्जन हलवाई के बंद मकान में चोरी होने का मामला सामने आया है जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
जानकारी के अनुसार घर का मुखिया सज्जन हलवाई लंबे समय से परिवार के साथ दिल्ली में रहता है. बीती रात को चोरों ने घर के मुख्य गेट के ताले तोडक़र दो कमरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सुबह लोगों ने गेट का ताला टूटा देखा तो मालिक को सूचना दी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस चौकी से राजेश जांगिड़ मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस जांच में सामने आया कि चोरों ने दो अलमारियों और एक संदूक के ताले तोड़कर चोरी की है.
नवलगढ़: चोरों ने नकदी और जेवरात पर किया हाथ साफ...
जिले के नवलगढ़ उपखंड के गांव बाय में भी चोरों ने सूने मकान का ताले तोडकर नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मामले को लेकर बाय निवासी पुरुषोत्तम शर्मा ने पुलिस को मामला दर्ज करवा बताया कि उसके भाई का लडक़ा अमित शर्मा में झारखंड रहता है. पत्नी भी करीब 15 दिनों झारखंड में है. अल सुबह मकान का मुख्य दरवाजा खुला पाया गया. अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ पड़ा था.