चिड़ावा पुलिस उपाधीक्षक सुरेश शर्मा झुंझुनू.जिले के सूरजगढ़ में सोमवार रात को साइकिल चोरी के शक में 7-8 युवकों ने एक श्रमिक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामले में पुलिस की ओर से बताया गया कि क्षेत्र के वार्ड 11 निवासी श्रमिक शिंभू दयाल पुत्र मालाराम मेघवाल को आरोपी युवक उसके घर से उठाकर सुनसान जगह ले गए, जहां उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की. उसके बाद रात को करीब 11 बजे उसे अधमरे हालत में वापस घर पर पटक गए. इसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में एंबुलेंस से सीएचसी ले गए, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे झुंझुनू के बीडीके अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन इस बीच श्रमिक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद श्रमिक के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, मामले में पुलिस ने कुछ सदिग्धों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में मृतक के चचेरे भाई सुनिल कुमार ने गांव के मामचंद सैनी, अजय सैनी, राकेश सैनी और उनके अन्य साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.
पिता पुत्र सहित 4 आरोपी गिरफ्तार -साइकिल चोरी के शक में श्रमिक की हत्या मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिता पुत्र सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच अधिकारी चिड़ावा डीएसपी सुरेश शर्मा ने बताया कि शिंभू दयाल मेघवाल का अपहरण कर आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई की. जिसमें उसकी मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसएचओ रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया था. इसके बाद टीम ने वार्ड 21 के मामचंद सैनी और उसके बेटे राकेश सैनी के साथ ही चेतन वर्मा व वार्ड 16 निवासी नानगराम रैगर को अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है. वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
चश्मदीदों की मानें तो घटना के समय शिंभू दयाल घर पर अकेला था. उसकी पत्नी अनिता बच्चों के साथ करीब डेढ़ माह से अपने पीहर मुंबई गई हुई थी तो वहीं छोटा भाई विनोद ननिहाल गया था. पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपी मामचंद सैनी की पुरानी साइकिल चार दिन पहले चोरी हो गई थी. इसके शक में आरोपी ने श्रमिक शिंभू दयाल को सोमवार की रात घर से उठा लिया और उसे सुनसान जगह पर ले जाया उसकी पिटाई की. जिसमें शिंभू की मौत हो गई.