झुंझुनू. शहर के नजदीक आबूसर गांव स्थित कृषि विज्ञान केंद्र ने बढ़िया क्वालिटी का सर्वाधिक बीज उत्पादन कर पूरे देश भर के 700 सौ के करीब कृषि विज्ञान केंद्रों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. कृषि विज्ञान केंद्र ने किसानों को प्रशिक्षण देने, प्रदर्शन और अन्य प्रसार गतिविधियों के ट्रेंड से हटकर क्वालिटी वाले बीज के उत्पादन के क्षेत्र में बेहतरीन कदम उठाया है. इस केंद्र में हुए बीज के उत्पादन को किसानों को दिया जाएगा. यह केंद्र पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर है.
इस केंद्र से जिले के किसानों को खेती करने में सबसे महत्वपूर्ण आदान बीज उपलब्ध हो जाएगा. बीज उत्पादन और इससे रिकॉर्ड आय के कारण कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर को राष्ट्रीय स्तर का बेस्ट कृषि विज्ञान केंद्र अवार्ड भी मिल चुका है. बीज से प्राप्त होने वाली आय से केन्द्र अपनी सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे सुरक्षा दीवार, किसान घर, किसान विश्राम घर, स्टाफ क्वार्टर, टयूबवैल, ट्रेक्टर सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं को बढ़ाता है.