सूरजगढ़ (झुंझुनू). उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से 12वीं कला वर्ग का परिणाम मंगलवार को जारी किया गया. झुंझुनू जिले में 94.60 प्रतिशत के साथ कोमल वर्मा ने सूरजगढ़ ब्लॉक में सरकारी स्कूलों में टॉप किया है. 12वीं कला वर्ग के परिणामों में जिले में सरकारी स्कूलों का दबदबा रहा. कोमल वर्मा सूरजगढ़ की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है. कोमल के टॉप करने के बाद परिवार और स्कूल में जश्न का माहौल है.
सरकारी स्कूल की टॉपर छात्रा कोमल वर्मा के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है. कोमल के पिता सिलाई का काम करते हैं. जब कोमल से पूछा गया तो उसने बताया कि बड़े होकर वो भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल होना चाहती है. विद्यालय की तरफ से बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नंबर लाने के लिए कोमल वर्मा के स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्राचार्या सुमन वर्मा और दूसरे अतिथियों ने उत्कृष्ट अंक लाने वाली बालिकाओं को माला पहना कर मिठाई खिलाई और प्रतीक चिन्ह भेंट किए.