झुंझुनू.मंडावा में घूमने के लिए आए हुए व पतंग महोत्सव में भाग ले रहे आस्ट्रेलियाई पर्यटक कहते हैं कि इंडिया मैं जिस तरह से काइट फेस्टिवल हो रहा है. इस महोत्सव का विदेशी पावणों ने जमकर लुत्फ उठाया और अपने अनुभव साझा किए.
इस तरह का त्योहार हमने पहले कहीं नहीं देखा और आकाश में जिस तरह से रंग-बिरंगे पतंग उड़ रहे हैं यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है और वे प्रयास करेंगे कि अगली बार भी उनका यहां पर आना हो. ईटीवी से खास बातचीत में ऑस्ट्रेलियाई पर्यटकों ने बताया कि मेडिकल के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पास रिसोर्सेज हैं और इसलिए वहां मेडिकल की सुविधाएं भी बहुत अच्छी हैं.